'दो कौड़ी के जोकर्स...' राहुल वैद्य ने विराट कोहली को बताया जोकर? सिंगर पर फूटा फैंस का गुस्सा

Published on: 06 May 2025 | Author: Antima Pal
Rahul Vaidya Video: सिंगर और बिग बॉस 14 के फेम राहुल वैद्य ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के प्रशंसकों पर उन्हें और उनके परिवार को गाली देने का आरोप लगाया, क्योंकि उन्होंने क्रिकेटर को 'जोकर' कहा था. यह सब तब शुरू हुआ जब राहुल ने सोशल मीडिया पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी के लिए अपनी नापसंदगी जाहिर की.
राहुल वैद्य ने विराट कोहली को बताया जोकर?
सोमवार को राहुल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी स्टोरी में लिखा- 'विराट कोहली के प्रशंसक विराट से भी बड़े जोकर हैं' यह कोहली के प्रशंसकों को पसंद नहीं आया और उन्होंने गायक को उसके शब्दों के चयन के लिए फटकार लगाई. बाद में राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक और स्टोरी पोस्ट की, जिसमें लिखा था 'अब आप मुझे गाली दे रहे हैं यह सही है लेकिन आप मेरी वाइफ, मेरी बहन को गाली दे रहे हैं, जिनका इन बातों से कोई लेना-देना नहीं है. तो मैं सही था इसलिए आप सभी विराट कोहली के फैंस जोकर हैं... 2 कौड़ी के जोकर्स.'

हालांकि राहुल ने कोहली के खिलाफ अपनी नाराजगी का कारण नहीं बताया, लेकिन नेटिज़ेंस ने उनके इस रुख का समर्थन किया कि उनके विचारों के लिए उनके परिवार को गाली नहीं दी जानी चाहिए. इस बीच कोहली हाल ही में तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने अभिनेत्री अवनीत कौर की एक तस्वीर को ‘लाइक’ किया, जिसे उनके फैनपेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और इसके अलावा उन्होंने एक बयान जारी कर सफाई भी दी थी.

उन्होंने कहा 'मैं बताना चाहता हूं कि मेरा फ़ीड साफ करते समय ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है. इसके पीछे कोई इरादा नहीं था. मैं अनुरोध करता हूं कि कोई अनावश्यक धारणा न बनाई जाए. आपकी समझ के लिए धन्यवाद.' लेकिन कोहली का एक गलत कदम अवनीत के लिए जैकपॉट साबित हुआ, जिसके चलते कुछ ही दिनों में उनके करीब 2 मिलियन फॉलोअर्स हो गए और उन्हें 12 ब्रैंड एंडोर्समेंट भी मिल गए.