बोरे में पत्नी की लाश लेकर स्कूटर में खुलेआम घूम रहा था शख्स, हत्थे चढ़ने के बाद पुलिस के भी उड़े होश

Published on: 06 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Body In Gunny Sack On Scooter: पुणे से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने घरेलू विवाद के बाद अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर स्कूटर पर ले जाते वक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.
घटना पुणे जिले के नांदेड सिटी इलाके की है. मंगलवार तड़के पुलिस को कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्कूटर पर किसी महिला का शव लेकर जा रहा है. जानकारी मिलते ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने सतर्कता दिखाई और संदिग्ध स्कूटर चालक को रोक लिया.
बोरे में मिली महिला की लाश
जैसे ही पुलिस ने स्कूटर की तलाशी ली, उन्हें उसमें रखा बोरा संदिग्ध लगा. बोरे को खोलने पर पुलिस को चौंकाने वाला नज़ारा देखने को मिला—एक महिला की लाश उसमें बंद थी. पूछताछ में सामने आया कि शव आरोपी की पत्नी का है.
आरोपी की पहचान राकेश निशार के रूप में हुई
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम राकेश निशार (28) है, जो पेशे से मजदूर है. उसने अपनी पत्नी बबीता (26) की हत्या सोमवार रात उनके धायरी स्थित घर में की. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच घरेलू कलह चल रही थी, जिससे परेशान होकर राकेश ने गला घोंटकर पत्नी की जान ले ली.
हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने की थी साजिश
हत्या के बाद राकेश ने पत्नी के शव को एक बड़े बोरे में भर दिया और स्कूटर पर रखकर उसे कहीं फेंकने की योजना बनाई. लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते उसकी यह साजिश नाकाम हो गई. पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस की कार्रवाई
पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'रात 1:30 बजे कंट्रोल रूम में फोन आया कि एक व्यक्ति स्कूटर पर शव ले जा रहा है. हमारी टीम ने समय रहते उसे पकड़ लिया और जांच शुरू कर दी है.' पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और शव को छुपाने की साजिश का मामला दर्ज कर लिया है. विस्तृत पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि घटना के पीछे अन्य कोई कारण या व्यक्ति शामिल तो नहीं था.