पंजाब में NIA का बड़ा एक्शन, बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 15 ठिकानों पर रेड; पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले के खिलाफ की कार्रवाई

Published on: 17 May 2025 | Author: Princy Sharma
Punjab News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए खालिस्तानी आतंकवादी समूह बाबर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के खिलाफ अपनी छापेमारी तेज कर दी. एजेंसी ने गैंगस्टर हैप्पी पासीआन से जुड़े 15 ठिकानों पर रेड की, जो पाकिस्तान आधारित खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा के संपर्क में हैं. ये कार्रवाई दिसंबर में गुरदासपुर जिले के पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले से जुड़ी हुई है.
NIA ने पंजाब के गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर और कपूरथला जिलों में छापे मारते हुए कई आपत्तिजनक सामग्रियां जब्त कीं, जिनमें मोबाइल, डिजिटल उपकरण और दस्तावेज शामिल हैं.
कौन है हैप्पी पासीआन?
NIA के रडार पर उस वक्त थे हैप्पी पासीआन और सहयोगी, जिनमें शमशेर सिंह शेरा उर्फ हनी और अन्य सदस्य शामिल हैं, जो भारत और विदेशों में छिपे हुए हैं. हैप्पी पासीआन, जो पाकिस्तान स्थित BKI आतंकवादी रिंडा का करीबी सहयोगी है, हाल के समय में पंजाब और हरियाणा में पुलिस स्टेशनों और पुलिस चौकियों पर कई ग्रेनेड हमलों के लिए जिम्मेदार पाया गया है.
NIA ने दी जानकारी
एनआईए की जांच के मुताबिक, गुरदासपुर पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले में गिरफ्तार आरोपियों ने हैप्पी और शमशेर सिंह के निर्देशों पर काम किया था. NIA के अनुसार, BKI के विदेशी ऑपरेटिव विभिन्न देशों में भारतीय सहयोगियों को भर्ती करने, उन्हें हथियारों और विस्फोटकों की आपूर्ति करने और आतंकवादी गतिविधियों के लिए प्रशिक्षण देने में शामिल थे. यह साजिश पाकिस्तान सहित अन्य देशों में स्थित आतंकवादियों और हैंडलरों द्वारा रची गई थी, जो भारतीय धरती पर आतंक फैलाने की योजना बना रहे थे. NIA इस मामले की जांच जारी रखे हुए है, जिसे गृह मंत्रालय के निर्देशों पर अनलॉफुल एक्टिविटीज (प्रिवेंशन) एक्ट, 1967 (UAPA) के तहत दर्ज किया गया है.