सरपट भागेगी आपकी पुरानी कार, माइलेज भी देगी जोरदार, अपनाएं ये ड्राइविंग ट्रिक्स

Published on: 17 May 2025 | Author: Reepu Kumari
अगर आप पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं और नई कार खरीदना आपके बजट में नहीं है, तो घबराएं नहीं. आपकी पुरानी कार भी 20 से 30 प्रतिशत ज्यादा माइलेज दे सकती है, अगर आप कुछ आसान लेकिन असरदार तरीके अपनाएं.
सही ड्राइविंग तकनीक और थोड़ी सी देखरेख से आपकी गाड़ी न सिर्फ बेहतर माइलेज देगी बल्कि लंबे समय तक साथ भी निभाएगी.
1. स्मूद ड्राइविंग अपनाएं
तेज़ रफ्तार और बार-बार ब्रेक लगाना ईंधन की खपत बढ़ाता है. हमेशा एक समान रफ्तार बनाए रखें और धीमे-धीमे एक्सेलेरेशन करें. जितना स्मूद आप गाड़ी चलाएंगे, उतना ही बेहतर माइलेज मिलेगा.
2. गियर का सही इस्तेमाल करें
गलत गियर पर गाड़ी चलाने से इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ता है और ईंधन ज्यादा खर्च होता है. लो स्पीड पर लो गियर और हाई स्पीड पर हाई गियर इस्तेमाल करें. जितना जल्दी हो सके, ऊंचे गियर में शिफ्ट करें.
3. एयर प्रेशर सही रखें
टायरों में हवा का सही दबाव माइलेज को सीधे प्रभावित करता है. कम हवा होने पर टायर ज़मीन से ज्यादा घर्षण पैदा करते हैं जिससे इंजन पर लोड बढ़ता है. महीने में एक बार टायर प्रेशर ज़रूर चेक करें.
4. एसी का सही इस्तेमाल करें
जरूरत न हो तो एयर कंडीशनर का इस्तेमाल न करें क्योंकि एसी चालू रहने से इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और ईंधन की खपत बढ़ जाती है. खासतौर पर सिटी ड्राइविंग में एसी बंद रखें.
5. इंजन की नियमित सर्विसिंग करें
पुरानी कार हो या नई, इंजन की देखभाल बहुत जरूरी है. समय-समय पर इंजन ऑइल बदलवाएं, एयर फिल्टर साफ करवाएं और सर्विसिंग कराएं ताकि इंजन अपनी पूरी क्षमता से काम कर सके.
6. अतिरिक्त वजन न रखें
गाड़ी में बेवजह का सामान न रखें. जितना ज्यादा वजन होगा, उतना ही इंजन को मेहनत करनी पड़ेगी और फ्यूल ज्यादा खर्च होगा.
अगर आप उपरोक्त सुझावों को अपनाते हैं, तो यकीन मानिए आपकी पुरानी से पुरानी कार भी नए जैसी परफॉर्मेंस देने लगेगी. माइलेज में 20 से 30 प्रतिशत का इजाफा कोई मुश्किल काम नहीं है — बस जरूरत है थोड़े से ध्यान और ड्राइविंग हैबिट्स को सुधारने की.