Bomb Threat Mail: अफजल गुरु का 'बदला'! मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी...मचा हड़कंप

Published on: 17 May 2025 | Author: Babli Rautela
Bomb Threat Mail: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और ताज महल पैलेस होटल को 16 मई 2025 को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है. यह मेल मुंबई एयरपोर्ट पुलिस की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजा गया है. मेल में आतंकवादी अफजल गुरु और साईबाबू शंकर की फांसी का जिक्र करते हुए दावा किया गया कि उन्हें 'अन्यायपूर्ण' तरीके से फांसी दी गई है . प्रेषक ने इस आधार पर दोनों स्थानों पर हमले की धमकी दी. मुंबई पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और दोनों जगहों की गहन तलाशी ली. हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी. एयरपोर्ट और ताज होटल में विशेष टीमें तैनात की गईं है. साइबर विशेषज्ञ ईमेल के स्रोत और प्रेषक की पहचान करने में जुटे हैं. शहर के प्रमुख बुनियादी ढांचों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है.
मंत्रालय को भी मिली बम की धमकी
इससे पहले, 13 मई 2025 को दक्षिण मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के मुख्यालय मंत्रालय को भी बम धमकी वाला ईमेल मिला. आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष को मिले इस गुमनाम मेल में 48 घंटे में विस्फोट की चेतावनी थी, लेकिन कोई स्थान नहीं बताया गया. पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मंत्रालय परिसर की तलाशी ली, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला. महाराष्ट्र ATS को सतर्क किया गया और मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ.
पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
मुंबई में बम धमकियों का इतिहास नया नहीं है. मई 2024 में ताज होटल और एयरपोर्ट को फोन कॉल के जरिए धमकी मिली थी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के हाथरस से रत्नेश नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. अप्रैल 2024 में एयरपोर्ट पर एक विदेशी लहजे वाले कॉलर ने धमकी दी थी. नवंबर 2024 में एक व्यक्ति ने पीएमओ और उड़ानों को धमकी भेजी थी. ये घटनाएं ज्यादातर फर्जी साबित हुईं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां कोई जोखिम नहीं ले रही हैं.
ये धमकियां भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य तनाव के बीच आई हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ा है, जिसे इन धमकियों से जोड़ा जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इन धमकियों के पीछे किसी संगठन या देश की पुष्टि नहीं की है. जांच में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की भी पड़ताल की जा रही है.