रश्मिका मंदाना को क्या सच में डेट कर रहे हैं विजय देवरकोंडा? एक्टर ने शादी के प्लान पर भी तोड़ी चुप्पी

Published on: 17 May 2025 | Author: Antima Pal
Rashmika Mandanna And Vijay Devarakonda: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की जोड़ी लंबे समय से सुर्खियों में है. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने 'गीता गोविंदम' (2018) और 'डियर कॉमरेड' (2019) में दर्शकों का दिल जीता, लेकिन उनकी ऑफ-स्क्रीन नजदीकियां भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हाल ही में विजय ने रश्मिका के साथ रिश्ते की अफवाहों और अपनी शादी की योजनाओं पर खुलकर बात की, जिसने फैंस का ध्यान खींचा है.
रश्मिका मंदाना को क्या सच में डेट कर रहे हैं विजय देवरकोंडा?
फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में विजय से पूछा गया कि इंडस्ट्री में लोग उन्हें और रश्मिका को जोड़कर देखते हैं, क्या ये अफवाहें सच हैं? विजय ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, 'यह सवाल तो इंडस्ट्री वालों से पूछो!' उन्होंने रश्मिका की तारीफ करते हुए कहा, 'वह एक शानदार अभिनेत्री और खूबसूरत इंसान हैं. उनके साथ केमिस्ट्री में कोई दिक्कत नहीं हो सकती. मैं उनके साथ और फिल्में करना चाहूंगा.' विजय ने रिश्ते की अफवाहों को न तो स्वीकार किया और न ही खारिज, लेकिन उनके जवाब ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी.
एक्टर ने शादी के प्लान पर भी तोड़ी चुप्पी
शादी की योजनाओं पर विजय ने कहा, 'हां, एक दिन मैं जरूर शादी करूंगा.' उन्होंने साफ किया कि वह जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेंगे. मैं इसे एक खास और निजी पल बनाना चाहता हूं. जब सही समय आएगा, तब बात आगे बढ़ेगी.' विजय ने यह भी बताया कि वह प्यार में विश्वास करते हैं, लेकिन उनका प्यार बिना शर्तों वाला नहीं है. मेरे प्यार में कुछ अपेक्षाएं होती हैं और मुझे लगता है कि यह नॉर्मल है.'
'रिजय' जोड़ी को खूब पसंद करते हैं फैंस
विजय और रश्मिका की नजदीकियां तब और चर्चा में आईं, जब दोनों को एक साथ छुट्टियां मनाते और रश्मिका को विजय के परिवार के साथ समय बिताते देखा गया. हालांकि दोनों ने हमेशा यही कहा कि वे अच्छे दोस्त हैं. सोशल मीडिया पर फैंस 'रिजय' जोड़ी को खूब पसंद करते हैं और उनकी शादी की खबरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
फिल्म 'VD14' की तैयारी में विजय देवरकोंडा
काम की बात करें तो विजय अपनी आगामी फिल्म 'VD14' की तैयारी में हैं, जबकि रश्मिका 'पुष्पा 2: द रूल' में श्रीवल्ली के किरदार में 5 दिसंबर को नजर आएंगी. फैंस को उम्मीद है कि यह जोड़ी जल्द ही ऑन-स्क्रीन और शायद ऑफ-स्क्रीन भी धमाल मचाएगी.