अपने AC के साथ की गई ये गलती पड़ जाएगी भारी, भूलकर भी न करें

Published on: 17 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
AC Tips: मई, जून और जुलाई, ये ऐसे महीने हैं जब तापमान चरम पर होता है. ऐसे में एसी एक जरूरी अप्लायंस बन जाता है. पंखे और कूलर भी साथ देते हैं लेकिन एक समय तक, इसके बाद एसी की कमी खलने लगती है. अगर आपके पास एसी है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है, क्योंकि हो न हो आप भी एक गलती जरूर कर रहे होंगे. कई यूजर्स अक्सर एसी की नियमित सर्विसिंग को नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसा करना एसी के लिए खराब साबित हो सकता है क्योंकि इससे कूलिंग भी कम हो जाती है और बिजली का बिल भी बढ़ सकता है.
एसी की सर्विसिंग समय पर क्यों है जरूरी: एयर कंडीशनर की परफॉर्मेंस उसके रखरखाव पर काफी हद तक निर्भर करती है. अगर समय पर सर्विसिंग नहीं की जाती है, तो कूलिंग एफिशियंसी में काफी कमी आती है और एसी को मनचाहा टेम्प्रेचर बनाए रखने के लिए ज्यादा बिजली खपत करनी पड़ती है. गर्मियों के दौरान एसी से जुड़े धमाकों की रिपोर्ट अक्सर खराब रखरखाव से जुड़ी होती हैं. ऐसे में एसी की सर्विसिंग समय पर करानी चाहिए.
आपके एसी को कितने घंटे पहले सर्विसिंग की जरूरत है: लोगों के मन में एक सवाल आता है कि एसी की सर्विसिंग कितने घंटे बाद करवानी चाहिए. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, हर 600 से 700 घंटे के इस्तेमाल के बाद अपने एसी की सर्विसिंग कराने की सलाह दी जाती है. अगर सही समय पर सर्विसिंग नहीं कराई गई तो गैस लीकेज, फिल्टर चोक और कंप्रेसर का ज्यादा इस्तेमाल होने की समस्या हो सकती है.
गर्मियों में एसी के साथ इन बातों का जरूर रखें ध्यान:
-
एसी को लगातार 10-12 घंटे से ज्यादा न चलाएं. इससे कंप्रेसर पर दबाव पड़ता है और इसके खराब होने का जोखिम बढ़ जाता है.
-
अगर आपका एसी 600 घंटे से ज्यादा इस्तेमाल करता है, तो गैस लीकेज की जांच जरूर करें.
-
फिल्टर को लगातार साफ कराते रहना चाहिए. इससे एयरफ्लो बेहतर होता है और कूलिंग क्षमता बनी रहती है.
-
आउटडोर यूनिट को कभी भी सीधी धूप में न लगाएं, क्योंकि इससे ज्यादा गर्मी होती है.
-
आराम और ऊर्जा की बचत के बीच संतुलन के लिए एसी को 24 डिग्री सेल्सियस पर रखें.