सरकारी अवकाश और ऑफिस के बाद भी सभी कर्मचारी 24x7 फोन पर रहें एक्टिव, पंजाब सरकार का बड़ा आदेश,

Published on: 28 Apr 2025 | Author: Princy Sharma
Punjab Government: पंजाब सरकार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि ऑफिस टाइम के बाद, वीकेंड पर और छुट्टियों के दौरान भी वे अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ न करें और काम के लिए हमेशा उपलब्ध रहें. सरकार ने आदेश का है कि बहुत से अधिकारी ऑफिस टाइम के बाद फोन बंद कर लेते हैं या फिर फोन फ्लाइट मोड, आउट ऑफ कवरेज एरिया या कॉल डाइवर्ट कर देते हैं.
इससे कई बार जरूरी प्रशासनिक काम रुक जाते हैं और जनता को सुविधाएं देने में दिक्कत आती है. कुछ सरकारी कामों में तत्काल निर्णय की जरूरत होती है, इसलिए अधिकारियों की फोन पर उपलब्धता जरूरी है.
किन अधिकारियों पर लागू होगा यह आदेश?
सभी स्पेशल चीफ सेक्रेटरी, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, फाइनेंशियल कमिश्नर, प्रिंसिपल सेक्रेटरी और सेक्रेटरी को निर्देश दिए गए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि उनके विभाग के सभी अधिकारी मोबाइल पर उपलब्ध रहें. जरूरी प्रशासनिक कामों को समय पर पूरा करने के लिए यह बहुत जरूरी है.
पहले भी हो चुका है ऐसा आदेश
2017 में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी ऐसा ही आदेश जारी किया था. तब सरकार ने कहा था कि कर्मचारियों के मोबाइल बिल सरकार देती है ताकि वे 24 घंटे उपलब्ध रहें. 2012 में पूर्व SAD-BJP सरकार ने कर्मचारियों के लिए मोबाइल भत्ता शुरू किया था. 2020 में अमरिंदर सरकार ने खर्च कम करने के लिए मोबाइल भत्ता आधा कर दिया था.
क्या बदलेगा अब?
पंजाब सरकार के ये फैसले के बाद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अब छुट्टी के दिन भी फोन बंद करना मुश्किल होगा. सरकारी कर्मचारी अब 24x7 ड्यूटी पर रहेंगे, खासतौर पर जरूरी कामों के लिए।