जयपुर में भीषण सड़क हादसा, नशे में धुत महिला ने बाइक को मारी टक्कर; बच्ची की हुई मौत

Published on: 01 May 2025 | Author: Princy Sharma
Jaipur Road Accident: राजस्थान के जयपुर से सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहां नशे में धुत एक महिला ने कार चलाते हुए एक बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान एक किशौरी की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए. यह मामला सोमवार रात की बताई जा रही है.
अधिकारियों के मुताबिक, नशे में धुत महिला ने एक बाइक को टक्कर मार दी. मृतक बच्ची का नाम असीमा है जिसकी उम्र 14 साल है. इस घटना में बाइक चला रही असीमा की मौत हो गई. वहीं, असीमा के पिता इस्लामुद्दीन और उसके साथ सवार 6 वर्षीय चचेरे भाई को चोटें आईं हैं और उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दो पुरुष मौके से फरार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक को टक्कर मारने के बाद संस्कृति ने सड़क के गलत साइड पर गाड़ी तेज कर दी और एक स्कूटर से भी टकरा गई. फिर कार अचानक रुक गई, जिसके बाद कार में सवार दो पुरुष मौके से भाग गए. पुलिस ने संस्कृति और एक अन्य महिला को गिरफ्तार कर लिया, जो कार में बैठी थी.
इलाके में फैला तनाव
इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और स्थानीय पुलिस स्टेशन के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जो न्याय और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. कांग्रेस पार्टी के आदर्श नगर विधायक रफीक खान प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए मौके पर पहुंचे.
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
पुलिस अधिकारी ने बताया, 'मृतका अपने पिता इस्लामुद्दीन और 6 वर्षीय बहन के साथ बाइक पर घर लौट रही थी. रात करीब 12.20 बजे सांगानेरी गेट के पास जाते समय पीछे से तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक समेत तीनों उछलकर सड़क पर जा गिरे.' फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है.