लगातार 8वीं बार पाकिस्तान ने बॉर्डर पर किया सीजफायर उल्लंघन, मिला तगड़ा जवाब

Published on: 02 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Pakistan Violates Border Ceasefire: पाकिस्तानी सैनिकों ने लगातार आठवीं रात LoC पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, नौशेरा और अखनूर इलाकों में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की.भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है.भारत ने पहले भी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी जारी की है लेकिन पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है.
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामुल्ला जिलों में LoC पर कई चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की.फिर पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर और उसके बाद जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में भी संघर्ष विराम उल्लंघन किया.
01-02 मई 2025 की रात को, पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पार जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, नौशेरा और अखनूर क्षेत्रों में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना के जवानों ने संयमित और उचित तरीके से जवाब दिया: भारतीय सेना pic.twitter.com/MOrGvwTEYy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से क्या-क्या हुआ:
24 अप्रैल की रात से ही पाकिस्तानी सैनिकों ने कश्मीर घाटी से बिना उकसावे के गोलीबारी करना शुरू किया.यह तब हुआ जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया. इसी दिन पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपने एयरस्पेस को ब्लॉक कर दिया.साथ ही वाघा सीमा क्रॉसिंग को बंद कर दिया, भारत के साथ सभी व्यापार को निलंबित कर दिया.साथ ही कहा कि सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान के लिए निर्धारित पानी को मोड़ने का कोई भी प्रयास युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा.
बता दें कि भारत, पाकिस्तान के साथ कुल 3,323 किलोमीटर की सीमा साझा करता है, जिसे तीन हिस्सों में बांटा गया है.आईबी, गुजरात से जम्मू के अखनूर में चिनाब नदी के उत्तरी तट तक लगभग 2,400 किलोमीटर, एलओसी 740 किलोमीटर लंबी, जो जम्मू के कुछ हिस्सों से लेह के कुछ हिस्सों तक फैली हुई है.वहीं, एजीपीए 110 किलोमीटर लंबी है.