पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक

Published on: 02 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर भारत लगातार पाकिस्तान की कमर तोड़ने में लगा हुआ है. नए फैसले के तहत पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक किए गए हैं. इससे पहले गुरुवार को ओलंपिक गोल्ड मेडिलिस्ट जेवलिन खिलाड़ी अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में ब्लॉक किया गया था.
अकाउंट उपलब्ध नहीं
जब हमने इन खिलाड़ियों की इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखने की कोशिश की तो मैसेज आया कि भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद फैसला
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत लगतार कड़े फैसले ले रहा है. इस हमले में 28 लोगों की जान चली गई थी. हाल के दिनों में यह घाटी में सबसे घातक हमलों में से एक था. हमले में मारे गए ज्यादातर लोग सैलानी थे जो धरती का स्वर्ग घूमने के लिए कश्मीर आए थे.
शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी का यूट्यूब चैनल ब्लॉक
इस हफ्ते की शुरुआत में पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनल भी भारत में प्रतिबंधित किए गए थे. इन यूट्यूब चैनलों पर भारत के खिलाफ भ्रामक और गलत जानकारी प्रसारित की जा रही थी. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर, बासित अली, शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ियों का भी यूट्यूब चैलन भारत में बैन कर दिया गया है.
हालांकि इन खिलाड़ियों के इंस्टाग्राम चैनलों को अभी भी एक्सेस किया जा सकता है. इसके अलावा पाकिस्तान के अन्य सेलेब्रिटीज जैसे माहिरा खान, अली जफर के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं.