शादी के जश्व में मौत का मातम, वीडियो में देखें छज्जा गिरने से कैसे बॉल की तरह लुढ़की महिलाएं

Published on: 02 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Amethi Balcony Collapsed At Wedding: अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव में मंगलवार की रात एक बेहद दुखद हादसा हो गया. यहां एक शादी समारोह के दौरान अचानक एक जर्जर छज्जा गिर पड़ा, जिससे छह साल की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 30 महिलाएं घायल हो गईं. हादसे की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो दिल दहला देने वाली है.
घटना उस वक्त हुई जब गांव में एक बारात आई हुई थी. खुशी के माहौल में महिलाएं घर के पुराने छज्जे पर चढ़कर बारात देखने में लगी थीं. तभी अचानक जर्जर छज्जा भरभराकर नीचे गिर पड़ा. नीचे खड़े लोगों और छज्जे पर बैठी महिलाओं में चीख-पुकार मच गई. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया. कई महिलाओं की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.
छह साल की बच्ची ने मौके पर ही तोड़ा दम
इस हादसे में सबसे ज्यादा दुखद बात यह रही कि 6 साल की एक मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. बच्ची वहां खड़ी थी और छज्जा गिरते ही उसके ऊपर मलबा आ गिरा. लोगों ने मलबा हटाकर बच्ची को निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
#viral #viralvideo #amethi #viralnews
अमेठी में बारात देखने आयीं युवतियाँ ,छज्जा गिरने से नीचे जा गिरीं……. pic.twitter.com/7mpLGbGTIC
— shubham patel (@shubham79682387) May 1, 2025
वीडियो वायरल
इस पूरी घटना का एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छज्जा अचानक कैसे टूटकर नीचे गिरा और कैसे लोग बदहवासी में इधर-उधर भागने लगे. वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने तुरंत एक जांच टीम गठित कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.