IPL 2025: रोहित शर्मा ने अपने 'कोच के बेटे' को गिफ्ट किया बल्ला, हिटमैन ने दिया दिल जीत लेने वाला मैसेज

Published on: 02 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025: 1 मई को हुए IPL 2025 के एक रोमांचक मुकाबले के बाद मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड के साथ एक मजेदार और दिल छू लेने वाला पल साझा किया. रोहित ने बॉन्ड के बेटे के लिए एक खास बल्ला गिफ्ट किया और एक मजेदार वीडियो मैसेज भी रिकॉर्ड किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया.
बता दें कि बॉन्ड रोहित के भी कोच रह चुके हैं और वे आईपीएल 2023 में मुंबई के गेंदबाजी कोच थे. हालांकि, 2024 में मुंबई ने उनके स्थान पर लसिथ मलिंगा को अपना कोच बनाया था. ऐसे में वे रोहित को भी कोचिंग दे चुके हैं.
रोहित शर्मा ने भेजा खास संदेश
राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीडियो को साझा किया, जिसमें रोहित हंसते हुए बॉन्ड के बेटे से कह रहे हैं कि यह बल्ला सिर्फ उसके लिए है और उनके पिता को इसे छूने की भी इजाजत नहीं है. यह मजेदार बातचीत रोहित और बॉन्ड के बीच पुराने रिश्ते को दर्शाती है, जो मुंबई इंडियंस के दिनों से चला आ रहा है. इस पल ने न सिर्फ दोनों की दोस्ती को उजागर किया, बल्कि फैंस को भी खूब हंसाया.
“Hey dad, don’t forget to call me” and the call is this! 😂💗 pic.twitter.com/dIdReDOAyz
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 2, 2025
रोहित की शानदार फॉर्म
मैच में रोहित ने अपनी बल्लेबाजी से भी सबका ध्यान खींचा. उन्होंने 36 गेंदों में शानदार 53 रन बनाए, जिसमें उनकी फॉर्म की झलक साफ दिखी. मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से करारी शिकस्त दी. मुंबई की पूरी बैटिंग यूनिट ने कमाल दिखाया. रेयान रिकेल्टन ने 38 गेंदों में 61 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 23 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाकर मुंबई को 217/3 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया.
राजस्थान की मुश्किलें
दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स के लिए 218 रनों का लक्ष्य बहुत मुश्किल साबित हुआ. उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई. युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ शतक जड़ा था, इस बार शून्य पर आउट हो गए. राजस्थान की इस हार ने उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया.