फवाद खान संग सारी पोस्ट की डिलीट, भारत में बैन हुई 'अबीर गुलाल' तो वाणी कपूर ने कर दिया ये काम

Published on: 02 May 2025 | Author: Antima Pal
Vaani Kapoor Deletes Post: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ आने वाली फिल्म 'अबीर गुलाल' में काम करने के बाद आलोचनाओं का सामना करने वाली अभिनेत्री वाणी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इससे जुड़ी सभी पोस्ट हटा दी हैं. पहलगाम हमले के बाद भारत में 'अबीर गुलाल' पर बैन लगा दिया गया था. इस फिल्म से फवाद 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. वाणी ने अभी तक फिल्म के विवाद पर कोई बयान जारी नहीं किया है.
फवाद खान संग सारी पोस्ट की डिलीट
बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म अबीर गुलाल को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि पहलगाम हमले के बाद फिल्म को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया और अब लगता है कि वाणी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से फिल्म से जुड़ी सभी पोस्ट हटा दी है.
भारत में बैन हुई 'अबीर गुलाल' तो वाणी कपूर ने कर दिया ये काम
अबीर गुलाल की घोषणा के बाद से ही वाणी को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें एक पाकिस्तानी अभिनेता के साथ काम करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने स्थिति को और खराब कर दिया और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर फिल्म को भारत में रिलीज होने से प्रतिबंधित कर दिया.
अबीर गुलाल के बारे में सभी पोस्ट हटाए
वाणी ने पहलगाम हमले की निंदा की, लेकिन उन्होंने देश में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाए जाने और सोशल मीडिया पर आलोचनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की. हालांकि शुक्रवार को उन्होंने चुपचाप अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अबीर गुलाल के बारे में सभी पोस्ट हटा दिए, इस तरह उन्होंने खुद को फिल्म से अलग कर लिया.
नौ साल बाद भारतीय सिनेमाघरों में होनी थी फवाद की वापसी
अबीर गुलाल से फवाद की नौ साल बाद भारतीय सिनेमाघरों में वापसी होने वाली थी, उनकी आखिरी फिल्म यहां ऐ दिल है मुश्किल थी. फवाद और वाणी के बीच की गहरी केमिस्ट्री दिखाते हुए टीजर ऑनलाइन आने के बाद अभिनेता के देसी प्रशंसक उत्साहित हो गए. लेकिन टीजर रिलीज होने के तुरंत बाद कई राजनीतिक दलों के सदस्यों ने धमकी दी कि अगर फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में पहुंची तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.