पाक हैकरों ने सेना की वेबसाइट हैक करने की कोशिश की, भारत ने नाकाम कर दिया प्रयास

Published on: 02 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
पाकिस्तान प्रायोजित हैकर समूहों ने गुरुवार (1 मई) को भारतीय वेबसाइट्स पर साइबर हमलों की नई लहर शुरू की, जिसमें बच्चों, सैनिकों और कल्याणकारी सेवाओं से जुड़े डिजिटल मंच निशाना बने. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन खतरों का पता लगाकर उन्हें निष्क्रिय कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, “साइबर ग्रुप HOAX1337” और “नेशनल साइबर क्रू” नामक समूहों ने आर्मी पब्लिक स्कूल (एपीएस) नगरोटा और सुंजुवां की वेबसाइट्स को भड़काऊ सामग्री के साथ निशाना बनाने की कोशिश की, जिसमें हालिया पहलगाम आतंकी हमले के 26 पीड़ितों का मजाक उड़ाया गया.
सैनिकों और कमजोर वर्गों पर निशाना
वहीं, दूसरी एक अन्य चिंताजनक घटना में, पूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी वेबसाइट को निशाना बनाया गया, जिसे समाज के कमजोर वर्गों को जानबूझकर निशाना बनाने की कोशिश माना जा रहा है. एक वरिष्ठ साइबर सुरक्षा अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर ANI को बताया, “बच्चों और सैनिकों के लिए बने मंचों पर हमला एक नया निचला स्तर दर्शाता है.
हैकर्स लगातार कर रहे साइबर हमले
हैकर्स ने आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट और भारतीय वायु सेना के पूर्व सैनिकों की सेवाओं से जुड़ी वेबसाइट्स को भी निशाना बनाया, जो साफतौर से उकसावे का पैटर्न दर्शाता है. 29 अप्रैल को, “IOK हैकर” नामक समूह, जिसका पूरा नाम इंटरनेट ऑफ खलीफा है, उसने कई भारतीय कल्याणकारी और शैक्षिक मंचों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय नेटवर्क में सेंध लगाने में असफल रहा.
इस दौरान खुफिया एजेंसियों ने 4 संबंधित घटनाओं की पुष्टि की. एपीएस श्रीनगर और एपीएस रानीखेत पर प्रचार हमले हुए, जिसमें एपीएस श्रीनगर पर डिस्ट्रीब्यूटेड-डिनायल-ऑफ-सर्विस (DDoS) हमला भी शामिल था. आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गनाइजेशन (AWHO) डेटाबेस और भारतीय वायु सेना प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन पोर्टल में सेंधमारी की कोशिशें भी नाकाम रहीं.
खुफिया एजेंसियों ने हैकर्स के मंसूबे किए नाकाम
प्राधिकरणों ने तुरंत प्रभावित सिस्टम को अलग कर लिया, यह सुनिश्चित करते हुए कि कोई संचालन या गोपनीय जानकारी प्रभावित न हो. सभी टारगेट मंचों को बहाल कर दिया गया है, और अब उनमें बेहतर सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं.
पहलगाम हमले के बाद से भारत-पाक तनाव पर बढ़ा तनाव
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नियंत्रण रेखा (LoC) पर तनाव बढ़ रहा है, जहां पाकिस्तानी सेना ने 2 मई की सुबह तक लगातार आठवें दिन बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, नौशेरा और अखनूर सेक्टरों में भारतीय सेना के ठिकानों पर हमले हुए. भारतीय सेना के अनुसार, जवानों ने संयमित और समानुपातिक जवाब दिया.
दरअसल, 22 अप्रैल को, पहलगाम के पास बैसारन घास के मैदान पर भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें 25 पर्यटकों सहित 26 लोग मारे गए थे.