भारत-पाकिस्तान बवाल के बीच आतिफ असलम और फवाद खान पर गिरी गाज, भारत सरकार ने ले लिया ये एक्शन

Published on: 02 May 2025 | Author: Antima Pal
Atif Aslam Fawad Khan Instagram Accounts Blocked: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच बवाल बढ़ता जा रहा है. इसी के चलते भारत सरकार लगातार कई पाकिस्तानी आर्टिस्ट का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर चुकी है. इनमें अभी तक हानिया आमिर से लेकर माहिरा खान, इमरान अब्बास, अली जफर जैसे पाकिस्तानी कलाकारों का नाम शामिल है. भारत सरकार ने 2 मई से पाकिस्तानी नागरिकों के सोशल मीडिया हैंडल को बैन करना शुरू कर दिया, जिसमें अभिनेता, गायक, राजनेता और खिलाड़ी शामिल हैं.
भारत-पाकिस्तान बवाल के बीच आतिफ असलम और फवाद खान पर गिरी गाज
2 मई को भारत में ब्लॉक किए जाने वाले पहले पाकिस्तानी सेलेब अकाउंट हनिया आमिर, माहिरा खान, सजल अली, उशना शाह और कई पॉपुलर नामों के थे. जबकि फवाद और आतिफ की प्रोफाइल गुरुवार तक भारत में चल रही थी, उनके फैंस ने शुक्रवार को देखा कि उनके अकाउंट भी अब ब्लॉक कर दिए गए हैं.

फवाद और आतिफ दोनों की सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, फवाद अपने अभिनय के लिए और आतिफ अपने गानों के लिए. दरअसल, आतिफ ने बॉलीवुड को कुछ सबसे चार्टबस्टर्स दिए हैं, जिनमें तू जाने ना, पहली नजर में, दिल दियां गल्लां, तेरे संग यारा और अन्य जैसे ट्रैक शामिल हैं.
फवाद और आतिफ का नहीं आया कोई रिएक्शन
दूसरी ओर फवाद नौ साल बाद फिल्म अबीर गुलाल के साथ बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे, लेकिन अब उस फिल्म पर भी भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया है. फवाद और आतिफ दोनों ने भारत में अपने अकाउंट ब्लॉक किये जाने पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में गई थी 26 लोगों की जान
भारत सरकार की ओर से यह कार्रवाई 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद की गई, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. फवाद और हानिया समेत कई पाकिस्तानी सेलेब्स ने भारत में इस हमले की निंदा की थी. शाहरुख खान, सलमान खान, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, संजय दत्त, करीना कपूर खान और अन्य भारतीय हस्तियों ने भी हमले की निंदा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा.