25 बार शादी, हर बार ठगी! ‘दुल्हनिया सुहागरात पर ऐसे कर जाती थी कांड,’ राजस्थान पुलिस ने भोपाल से दबोचा

Published on: 21 May 2025 | Author: Reepu Kumari
राजस्थान पुलिस ने एक ऐसी 23 साल की शातिर दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जो अब तक लगभग 25 बार शादी करके दूल्हों को ठग चुकी है. यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि हकीकत है, जिसने पुलिस को भी चौंका दिया. यह दुल्हनिया शादी के कुछ ही दिनों बाद अपने पति और उसके घरवालों को नशीला पदार्थ खिलाकर गहने, नकदी और मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो जाती थी.
इस बार उसका शिकार बने सवाई माधोपुर निवासी विष्णु शर्मा, जिनकी उम्र निकल रही थी लेकिन शादी नहीं हो पा रही थी. ठेले पर फास्ट फूड बेचने वाले विष्णु की मुलाकात पप्पू मीणा नाम के एक व्यक्ति से हुई, जिसने अनुराधा पासवान की फोटो दिखाकर रिश्ता तय करवाया. 19 अप्रैल को दोनों की कोर्ट मैरिज हुई. शादी के बाद सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन 13 दिन बाद एक रात विष्णु और उसके परिवार को बेहोश कर अनुराधा गहने और पैसे लेकर फरार हो गई.
विष्णु ने बताया कि उस रात छोले-भटूरे बने थे, लेकिन उसे शक हुआ कि पानी में कुछ मिलाया गया था. अगले दिन सुबह आंख खुली तो घर के कीमती सामान गायब थे और अनुराधा भी.
पुलिस ने ठान ली थी ठगनी को पकड़ने की कसम
सवाई माधोपुर की मानटाउन पुलिस ने 3 मई को धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की और अनुराधा की तलाश शुरू की. भोपाल में दिए गए पते पर जब कुछ नहीं मिला, तो टीम ने वहां रुककर छानबीन करने का निर्णय लिया. पुलिस ने स्थानीय लोगों से बात की और झांसा दिया कि वे एक कांस्टेबल की शादी करवाना चाहते हैं. इसी दौरान उन्हें कुछ दलालों के जरिए अनुराधा की तस्वीर मिली, जो विष्णु के शादी एग्रीमेंट से मेल खा रही थी.
कालापीपल में 26वीं शादी की तैयारी में थी ठगनी
अनुराधा भोपाल के पास कालापीपल में एक गब्बर नामक व्यक्ति के साथ रह रही थी, जिससे उसने हाल ही में शादी की थी और वही अगला शिकार बनने वाला था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे धर दबोचा. पूछताछ में उसने कबूल किया कि अब तक करीब 25 बार शादी कर चुकी है और हर बार इसी तरह लोगों को ठगती थी.