War 2 Teaser: 'वॉर 2' के टीजर पर फैंस से मिले रिस्पॉन्स पर सामने आया ऋतिक रोशन का रिएक्शन, जानें क्या बोले एक्टर?

Published on: 21 May 2025 | Author: Antima Pal
War 2 Teaser: 'वॉर 2' का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है, जिसने फैंस को उत्साह से भर दिया है. ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर यह फिल्म धमाकेदार एक्शन और रोमांच से भरपूर है. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. टीजर को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स ने सभी को एक्साइटेड कर दिया है.
'वॉर 2' के टीजर को फैंस से मिले रिस्पॉन्स पर क्या बोले ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन जो एक बार फिर कबीर के किरदार में नजर आएंगे, ने हाल ही में फैंस के प्यार और उत्साह पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा "हमने 'वॉर 2' में अपना पूरा दिल और मेहनत झोंक दी है. टीजर को मिल रहे प्यार को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. यह सफर खास है और हम इसे और भी शानदार बनाने की कोशिश कर रहे हैं." उनके ये शब्द फिल्म के प्रति उनकी लगन और जुनून को दर्शाते हैं.
फैंस को पसंद आया ऋतिक रोशन का स्टाइलिश अंदाज
टीजर में धमाकेदार स्टंट्स, ड्रामा और शानदार विजुअल्स ने दर्शकों को हैरान कर दिया है. ऋतिक रोशन का कबीर के रूप में स्टाइलिश अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. वहीं जूनियर एनटीआर की दमदार मौजूदगी ने फिल्म में नया रंग जोड़ा है. कियारा आडवाणी का किरदार भी काफी बोल्ड लग रहा है, जिसे देखकर फैंस उत्सुक हैं.
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की दिखेगी जोड़ी
अयान मुखर्जी, जो अपनी शानदार कहानी और दृश्यों के लिए जाने जाते हैं, ने 'वॉर 2' को एक नया मुकाम देने की कोशिश की है. यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा यह फिल्म पहले भाग की सफलता को और ऊंचाइयों तक ले जाने को तैयार है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी फैंस के लिए सबसे बड़ा आकर्षण है और दोनों के बीच टकराव की उम्मीद सभी को बेसब्री से इंतजार करवा रही है.
'वॉर 2' पहले ही फैंस के दिलों में बना चुकी जगह
यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित 'वॉर 2' एक ऐसी फिल्म होने जा रही है, जो शानदार अभिनय, बेहतरीन विजुअल्स और रोमांचक कहानी का मिश्रण होगी. जैसे-जैसे रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, फैंस का उत्साह बढ़ता जा रहा है. ऋतिक रोशन के दिल छूने वाले शब्दों और टीजर के शानदार रिस्पॉन्स के साथ 'वॉर 2' पहले ही फैंस के दिलों में जगह बना चुकी है.