शौच के लिए गया टॉयलेट, दरवाजा खोलते ही हुआ जोरदार धमाका; आग से झुलसा शख्स

Published on: 05 May 2025 | Author: Princy Sharma
Greater Noida Toilet Explosion: ग्रेटर नोएडा से दर्दनाक और चौंका देने वाली खबर सामने आई हा जहां टॉयलेट में अचानक ब्लास्ट होने के कारण एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को परिजनों ने जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया है. कहा जा रहा है कि सीवर से अचानक मीथेन गैस निकलने के कारण धमाका हो गया. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर आरोप लगाए हैं.
यह हादसा ग्रेटर नोएडा सेक्टर-36 स्थित सी-364 मकान में हुआ है. घायल व्यक्ति की उम्र 16 वर्षीय है जो गंभीर रूप से झुलस गया. फिलहाल जिम्स हॉस्पिटल में व्यक्ति का इलाज जारी है. कहा जा रहा है युवक शोच के लिए टॉयलेट रुम का दरवाजा खोला को अचानक जोरादार ब्लास्ट हो गया. जोरदार ब्लास्ट होने के कारण व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया था. इस हादसे के बाद इलाके में दहशत मच गई है.
सीवर सिस्टम पूरी तरह से खराब
स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा का सीवर सिस्टम पूरी तरह से खराब है. पहले सीवर में वेंट पाइप लगाए जाते थे जिससे मीथेन जैसी खतरनाक गैस बाहर निकल जाती थी लेकिन अब ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं है. ऐसे में गैस अंदर ही रह जाती है और कभी भी धमाका हो सकता है. लोगों ने कहा है कि उन्होंने कई बार ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को इसकी शिकायत की है लेकिन अभी तक कुछ एक्शन नहीं लिया गया है.
लोगों ने लगाया आरोप
लोगों का कहना है कि पी-3 गोलचक्कर के पास उद्यमन होटल के पास सीवर लाइन पिछले डेढ़ साल से टूटी पड़ी है, लेकिन कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है. लोगों का आरोप है कि सीवर विभाग की जिम्मेदारी ऐसे अधिकारियों को दी गई है, जिन्हें इस तकनीकी काम की जानकारी नहीं है. इसकी वजह से मरम्मत का काम बार-बार टलता जा रहा है.
स्थानीय निवासियों ने अब एक बार फिर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से शिकायत की है. वहीं अथॉरिटी का कहना है कि सीवरों की सफाई का काम चल रहा है. लेकिन लोगों का कहना है कि जब तक टूटी लाइन की मरम्मत नहीं होती, तब तक सिर्फ सफाई से कोई फायदा नहीं होगा.