'वो मुझ पर जादू-टोना कर रही थी', 12 साल की लड़की को कुल्हाड़ी से काटने के बाद बोला शख्स

Published on: 05 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Meenakshi Markam Murder Case Kanker: छत्तीसगढ़ के लारगांव के पास एक भयानक घटना सामने आई है. एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर ने उसी घर की बेटी मीनाक्षी की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव और आक्रोश का माहौल है.
56 वर्षीय ललता मरकाम ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वे अपनी पत्नी पालो बाई और बेटी टिकेश्वरी के साथ खेत से गिट्टी लाकर लौटे थे. जब घर के अंदर पहुंचे तो पूजा कक्ष के बाहर मीनाक्षी खून से सनी पड़ी थी. उसके सिर, गले और कान पर गहरे घाव थे. पास ही में मजदूर तुलसीराम निषाद कुल्हाड़ी लिए खड़ा था. पूछने पर उसने चौंकाने वाली बात कही – 'मीनाक्षी मुझ पर जादू-टोना कर रही थी.'
घटना के बाद भाग निकला आरोपी
घबराए हुए ललता ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह तेजी से भाग निकला. बताया गया कि वारदात के वक्त मीनाक्षी की सांसें चल रही थीं. उसकी बहन टिकेश्वरी ने जब उसे उठाया और गले लगाया, तो मीनाक्षी ने हल्की हरकत दिखाई. इसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
पड़ोसियों की सूझबूझ से पहुंची पुलिस
शोर सुनकर पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत 108 एंबुलेंस और पुलिस को खबर दी. पुलिस मीनाक्षी को लेकर शासकीय कोमलदेव अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कांकेर टीआई मनीष नागर समेत पुलिस टीम ने जांच शुरू की.
आरोपी की हुई गिरफ्तारी, कबूली जुर्म
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी आईके एलिसेला ने वरिष्ठ अधिकारियों को आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए. तलाशी अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी तुलसीराम निषाद को सिदेसर चौक में घेराबंदी कर पकड़ा गया. उसने जुर्म कबूल कर लिया है और उसकी निशानदेही पर जंगल से कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है. पुलिस ने आरोपी को बीएनएस की धारा 103 के तहत कोर्ट में पेश कर दिया है.