अब घर बनेगा मूवी थिएटर, बड़ी स्क्रीन के साथ घर में देखें लेटेस्ट मूवीज; Haier के नए टीवी हुए लॉन्च

Published on: 05 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Haier Smart TV: अप्लायंस ब्रांड हायर ने प्रीमियम ओएलईडी टीवी का नया लाइनअप लॉन्च किया है. ये टीवी कमाल का व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है. ये तीन साइजेज में उपलब्ध हैं जिनमें 55inch, 65inch और 77inch शामिल है. हायर C95 ओएलईडी टीवी 55inch और 65inch मॉडल में आता है. दोनों सीरीज में स्लीक, बेजल-लेस डिजाइन है और ये स्टाइलिश मेटल स्विवेल स्टैंड के साथ आते हैं. इनमें एचडीआर 10+ और डॉल्बी विजन आईक्यू को भी सपोर्ट करता है.
हायर के नए ओएलईडी टीवी शानदार डिजाइन और दमदार परफॉर् मेंस के साथ आते हैं. साथ ही ये काफी ब्राइट कलर के साथ वीडियो देखने का एक्सपीरियंस देते हैं. ये गूगल टीवी है जिससे इन्हें नेविगेट करना और कंट्रोल करना आसान हो जाता है. स्विवेल स्टैंड आपको बेहतर व्यूइंग एंगल के लिए स्क्रीन को झुकाने की अनुमति देता है. इन टीवी को भारत में बनाया गया है जिससे ये मेक इन इंडिया को सपोर्ट करते हैं.
हायर C90 और C95 ओएलईडी टीवी की कीमत:
कंपनी की वेबसाइट, इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इन्हें खरीदा जा सकता है. C90 की कीमत 1,29,990 रुपये से शुरू होती है. वहीं, C95 की कीमत 1,56,990 रुपये से शुरू होती है.
स्टाइलिश और प्रीमियम डिजाइन:
-
हायर ओएलईडी टीवी एक स्लीक, अल्ट्रा-थिन फ्रेम के साथ आते हैं जो किसी भी लिविंग रूम में रखे हुए काफी अच्छे लगते हैं. इसका स्टाइलिश डिजाइन कमरे को अलग लुक देता है.
-
ये टीवी गूगल टीवी पर चलते हैं जो ऐप्स और शो के जरिए नेविगेट करना आसान बनाता है. आप वॉयस कमांड का इस्तेमाल करके टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं. यह 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. साथ ही वाई-फाई, ब्लूटूथ का सपोर्ट भी मौजूद है. इसमें क्रोमकास्ट भी दिया गया है. इसका रिमोट सोलर एनर्जी से चलता है और इसे यूएसबी टाइप-सी के जरिए चार्ज किया जा सकता है.
-
ओएलईडी टेक्नोलॉजी इन टीवी को डीप ब्लैक और ब्राइट कलर का एक्सपीरियंस देने में मदद करते हैं. डॉल्बी विजन आईक्यू और एचडीआर 10+ आपके कमरे में थिएटर का एक्सपीरियंस क्रिएट करने में मदद करती है.
-
C95 ओएलईडी टीवी हरमन कार्डन द्वारा संचालित साउंड के साथ आते हैं, जो क्लियर और डीप ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं. डॉल्बी एटमॉस और 2.1 चैनल सिस्टम के साथ बढ़िया साउंड देने में मदद करते हैं. साउंड सिस्टम 50 वाट की शक्ति देता है. वहीं, 77inch C90 मॉडल और भी ज्यादा पावरफुल 65 वाट साउंड सेटअप देते हैं.
-
हायर C95 ओएलईडी टीवी में 144Hz रिफ्रेश रेट है, जो गेम में फास्ट एक्शन की सुविधा देता है. C90 ओएलईडी टीवी में 120Hz रिफ्रेश रेट है, जो एक बढ़िया गेमिंग एक्सपीरियंस देता है. इसके अलावा, AMD FreeSync प्रीमियम स्क्रीन स्टटरिंग को खत्म करने में मदद करता है.