UP Weather Update: मौसम का बड़ा उलटफेर! UP के इन 33 जिलों में भारी बारिश का खतरा, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Published on: 25 May 2025 | Author: Anvi Shukla
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदल रहा है. लू से जहां लोगों को राहत मिली है, वहीं झमाझम बारिश और तेज हवाओं ने आम जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के 45 से अधिक जिलों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 25 मई को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में तेज आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के दोनों हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही कई जिलों में बिजली गिरने और तेज बारिश की आशंका भी जताई गई है. विभाग ने लोगों को घरों में रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है.
किन जिलों में भारी बारिश के आसार?
IMD ने जिन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है, उनमें शामिल हैं – सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और इनके आसपास के इलाके.
मई के आखिरी सप्ताह तक बरसात का सिलसिला रहेगा जारी
BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है, 'मई के अंतिम सप्ताह तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, जिससे प्रदेश में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश होती रहेगी.' उन्होंने आगे बताया कि 26, 27, 28 और 29 मई को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट जारी रहेगी और लू का खतरा लगभग खत्म हो गया है.