Khandwa Tribal Women Gangrape: MP में आदिवासी महिला की दर्दनाक मौत! शादी से लौटते वक्त हुआ गैंगरेप, शव देख रो पड़े घरवाले

Published on: 25 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Khandwa Tribal Women Gangrape: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप का दर्दनाक मामला सामने आया है. 45 वर्षीय महिला की गंभीर चोटों के कारण इलाज से पहले ही मौत हो गई. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और आक्रोश व्याप्त है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है.
पुलिस के अनुसार, महिला और आरोपी शुक्रवार को एक शादी समारोह में शामिल हुए थे. अगले दिन यानी शनिवार सुबह महिला अपने घर वापस आई, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उसकी हालत बिगड़ गई और दोपहर लगभग 2 बजे उसकी मौत हो गई.
बर्बरता की हदें पार, खून बहने से हुई मौत
खंडवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश रघुवंशी ने जानकारी दी कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि महिला के साथ बुरी तरह मारपीट की गई, जिससे अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा, 'फोरेंसिक टीम की निगरानी में महिला का पोस्टमार्टम खंडवा जिला अस्पताल में किया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी.'
दो आरोपी गिरफ्तार, शराब के नशे में थे दरिंदे
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया है कि अपराध के वक्त दोनों आरोपी शराब के नशे में थे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपियों में से एक भी आदिवासी समुदाय से है और उसे कुर्कू जनजाति का बताया गया है.
पीड़िता के दो छोटे बच्चे, परिवार में मातम
ग्रामीणों में शोक की लहर है और पीड़िता का परिवार सदमे में है. स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की है. पुलिस का कहना है कि वे इस जघन्य अपराध की हर एंगल से जांच कर रहे हैं और दोषियों को कानून के मुताबिक कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.