Uttar Pradesh Weather: UP में गर्मी दिखाना शुरू करेगा अपना तेवर! अगले 4 दिनों तक लू का अलर्ट जारी; पढ़ें वेदर अपडेट

Published on: 15 May 2025 | Author: Princy Sharma
Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर प्रदेश राज्य में मई के महीने ने चिलचिलाती गर्मी से सबको बेहाल कर दिया है. इस बार गर्मी ने न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़े हैं, बल्कि आने वाले दिनों में और बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग ने 15 से 18 मई तक राज्य के कई जिलों में लू की चेतावनी जारी की है. खासकर 16 मई को लू का असर सबसे अधिक देखने को मिल सकता है और इसके साथ ही तापमान भी रेकॉर्ड तोड़ने वाला है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मंगलवार के दिन बांदा में तापमान 44.2 डिग्री पहुंच चुका था. बांदा के अलावा, झांसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, गोंडा और बलरामपुर जैसे जिलों में भीषण गर्मी का असर देखा गया. इन जिलों में सड़कें वीरान पड़ी रही और लोग धूप से बचने के लिए घरों में ही बंद रहे.
लखनऊ-UP में अगले 4 दिन भीषण गर्मी का प्रकोप, 15 से 18 मई तक लू चलने की चेतावनी जारी
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 14, 2025
पूर्वी-पश्चिमी दोनों संभागों में लू चलने की चेतावनी, कई जिलों में तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है #Lucknow pic.twitter.com/6WdwH63SdW
लू से बचने के लिए सरकार ने जारी की चेतावनी
राज्य सरकार और मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे दोपहर 12 बजे से लेकर 4 बजे तक घर से बाहर न निकलें. इस समय के दौरान लू की लहरें सबसे ज्यादा तीव्र होती हैं. साथ ही, पानी अधिक पीने, हल्के सूती कपड़े पहनने और सिर को ढककर बाहर निकलने की सलाह दी गई है.
मौसम में बदलाव की उम्मीद 17 मई के बाद
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम का असर उत्तर भारत के मौसम पर पड़ेगा, जिससे 17 मई के बाद उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में बादल छा सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, बारिश की तीव्रता कम होगी, और तापमान में कोई बड़ी कमी नहीं आएगी.
UP के प्रमुख शहरों में बढ़ा तापमान
अगर कल यानी बुधवार की बात करें तो लखनऊ का तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि आगरा में 41.5 डिग्री, कानपुर में 40.2 डिग्री और वाराणसी में 42.4 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया. ये तापमान राज्य के प्रमुख शहरों में से कुछ के हैं और इन इलाकों में गर्मी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है.