Haier लाया AI वॉशिंग मशीन, स्मार्टफोन की तरह कंट्रोल कर पाएंगे मशीन

Published on: 02 Aug 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Haier F9 Washing Machine Launch: हायर अप्लायंसेज इंडिया ने कुछ ही समय पहले अपनी F9 सीरीज फ्रंट लोड वाशिंग मशीन लॉन्च की थी. इसे खासतौर से भारतीय घरों के लिए डिजाइन किया गया है. ये मशीनें स्मार्ट फीचर्स से लैस हैं, जो कपड़ों की धुलाई को आसान और फास्ट बनाती हैं. इस नई रेंज की सबसे खास बात यह है कि यह भारत के पहले AI कलर टच पैनल के साथ आती है. इसका मतलब है कि आप अपनी वाशिंग मशीन को टच स्क्रीन से कंट्रोल कर सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे स्मार्टफोन को कंट्रोल किया जाता है।
इन वाशिंग मशीनों में AI वन टच तकनीक भी शामिल है, जो सेंसर का इस्तेमाल करके यह समझती है कि आपने कितने कपड़े डाले हैं, कपड़ा किस तरह का है और वे कितने गंदे हैं. चलिए जानते हैं इस स्मार्ट वॉशिंग मशीन की कीमत.
कीमत और उपलब्धता:
Haier F9 वॉशिंग मशीन अब भारत में उपलब्ध है. इसकी क्षमता 12 किलोग्राम है और इसकी कीमत 59,990 रुपये है. इसमें 5 साल की प्रोडक्ट वारंटी दी गई है. साथ ही 20 साल की मोटर वारंटी शामिल है. आप इसे प्रमुख दुकानों या ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
क्या हैं खासियतें:
F9 सीरीज में डायरेक्ट मोशन मोटर है, जो बिना बेल्ट के काम करती है. इससे मशीन ज्यादा शोर नहीं करती है. इसके साथ 20 साल की वारंटी दी गई है. यह बड़े परिवारों के लिए सही रहेगी. इसमें एआई डायरेक्ट मोशन प्रो सिस्टम है, जो एक बार में ज्यादा कपड़े धोने की सुविधा देता है. इस मशीन में 525 मिमी का सुपर ड्रम है. यह पानी के फ्लो को बेहतर बनाता है.
इसमें AI डायनेमिक बैलेंस सिस्टम (AI-DBS) दिया गया है. यह स्पिनिंग के दौरान शोर को कम करता है और मशीन को भी स्टेबल रखता है. इसमें PuriStream टेक्नोलॉजी दी गई है, जो कपड़ों को ढंग से साफ करने में मदद करता है. साथ ही एंटी-बैक्टीरियल ट्रीटमेंट (ABT) भी दिया गया है. इसमें ड्यूल स्प्रे और सीमलेस वेल्डिंग भी है जो ड्रम को साफ रखता है. 1400 RPM स्पिन स्पीड के साथ कपड़े तेजी से सूखने में मदद मिलती है.