PM Modi in Varanasi: 'ब्रह्मोस की आवाज सुनते ही उड़ जाती है पाकिस्तान की नींद', वाराणसी में बोले पीएम मोदी

Published on: 02 Aug 2025 | Author: Garima Singh
PM Modi said in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर गर्व किया. उन्होंने भारत के स्वदेशी हथियारों, खासकर ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत को रेखांकित किया, जिसने दुश्मनों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया है.
प्रधानमंत्री ने कहा, "ब्रह्मोस की आवाज़ सुनते ही पाकिस्तान की नींद उड़ जाती है." उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने फिर कोई गलत कदम उठाया, तो "उत्तर प्रदेश में बनी मिसाइलें अब आतंकवादियों का सफाया कर देंगी." यह बयान 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में आया, जिसमें 26 लोग शहीद हुए थे. इस ऑपरेशन में भारतीय सेनाओं ने मिसाइलों, ड्रोनों और वायु रक्षा प्रणालियों का उपयोग कर पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया.
हमारी ब्रह्मोस मिसाइलें- इनकी दहशत भारत के हर दुश्मन के भीतर भर गई हैं। पाकिस्तान में कहीं यूं ही ब्रह्मोस आवाज आ जाए, तो उनको नींद नहीं आती: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #ViksitKashi pic.twitter.com/JTIPMdDLFo
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) August 2, 2025
आत्मनिर्भर भारत की ताकत
मोदी ने स्वदेशी रक्षा प्रणालियों की तारीफ करते हुए कहा, "हमारे मेड इन इंडिया हथियारों की शक्ति पूरी तरह दिखाएं दी." उन्होंने बताया कि ड्रोन और एयर डिफेंस सिस्टम ने आतंकवादी ठिकानों को मलबे में तब्दील कर दिया, जिससे पाकिस्तान के कई हवाई अड्डे अभी भी संकट में हैं. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान की पीड़ा समझ में आती है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता भी इससे निपटने में असमर्थ हैं."
विपक्ष पर साधा निशाना
विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी भारत की इस सफलता से "संभल नहीं पा रही हैं." उन्होंने सवाल उठाया, "कांग्रेस ने इसे तमाशा बताया. क्या 'सिंदूर' कभी मज़ाक हो सकता है?" उन्होंने इसे भारतीय सैनिकों के शौर्य और भारतीय महिलाओं के पवित्र प्रतीक का अपमान बताया.
पहलगाम हमले का लिया बदला
'ऑपरेशन सिंदूर' को पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि बताते हुए मोदी ने कहा, "हमारी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का मेरा वादा महादेव के आशीर्वाद से पूरा हुआ." उन्होंने इसे भारत की सैन्य ताकत और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बताया.
स्वदेशी का आह्वान
मोदी ने वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और अमेरिका द्वारा भारत सहित 70 देशों पर लगाए गए 25% टैरिफ का जिक्र करते हुए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की. उन्होंने कहा, "आइये हम केवल स्वदेशी सामान खरीदने और बेचने का संकल्प लें." उन्होंने व्यापारियों से त्यौहारी और शादी के सीजन में भारत में निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया.