ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला देखने ओवल पहुंचे रोहित शर्मा, देखें वीडियो

Published on: 02 Aug 2025 | Author: Garima Singh
ENG vs IND 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला लंदन के ओवल में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई दे रही हैं. इस बीच फैंस के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा मुकाबला देखने के लिए मैदान में पहुंच चुके हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है और ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी. तो वहीं इंग्लिश टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करना चाहेगी. हालांकि, मुकाबले से पहले रोहित को स्टेडियम के बाहर देखा गया और वे मुकाबला देखने के लिए ओवल पहुंच गए हैं.
#WATCH | United Kingdom | Indian Cricketer Rohit Sharma arrives at The Oval in London for #INDvsEND Fifth Test Day 3 match. pic.twitter.com/rM6MXMsazd
— ANI (@ANI) August 2, 2025
ओवल पहुंचे रोहित शर्मा
ओवल टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है और इस मुकाबले में भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है. ऐसे में टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा स्टेडियम पहुंचे हैं. वे टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचे हैं. मैदान के बाहर से उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे मैदान के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि रोहित ने इंग्लैंड दौरे से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में वे अब भारत के लिए सफेद जर्सी में खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं. हालांकि, रोहित भारत को सपोर्ट करने के लिए मैदान में पहुंचे हैं. वे पहले से ही लंदन में मौजूद थे और परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे थे. ऐसे में वे टीम इंडिया का मुकाबला देखने के लिए भी पहुंचे हैं.
भारत की मुकाबले में शानदार वापसी
इस मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बना सकी थी. इसके बाद इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत करते हुए 92 रनों की साझेदारी कर डाली थी. हालांकि, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज के 4-4 विकेट के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 247 रनों पर रोक दिया था.