'डेथ इकॉनॉमी' वाले ट्रंप के बयान को लेकर PM मोदी ने देश की जनता से किया 'स्वदेशी' का आह्वान

Published on: 02 Aug 2025 | Author: Kuldeep Sharma
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए देशवासियों से 'स्वदेशी' अपनाने और भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की है. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर 25% टैरिफ लगाए जाने के बीच पीएम मोदी ने ज़ोर दिया कि सच्ची देश सेवा अब 'मेड इन इंडिया' को अपनाने में है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “आज पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था अस्थिरता और अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है. ऐसे में हर देश अपने-अपने हितों को प्राथमिकता दे रहा है. भारत भी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, इसलिए हमें अपने आर्थिक हितों के प्रति सतर्क रहना होगा.” उन्होंने कहा कि ऐसे समय में 'स्वदेशी' का संकल्प ही देश को आर्थिक मजबूती दे सकता है.
टैरिफ के बीच ‘मेड इन इंडिया’ को बढ़ावा
प्रधानमंत्री की यह अपील ऐसे वक्त आई है जब अमेरिका ने भारत सहित 70 देशों से होने वाले निर्यात पर 25% का टैरिफ लगा दिया है. उन्होंने कहा, “ये वक्त है जब हम सबको मिलकर 'मेड इन इंडिया' को प्राथमिकता देनी चाहिए. ये सिर्फ सरकार का अभियान नहीं है, बल्कि हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है कि वो देश के निर्माण में भागीदार बने.”
खरीदारी से पहले सोचें – क्या यह स्वदेशी है?
पीएम मोदी ने लोगों से आह्वान किया कि वे हर खरीदारी से पहले यह सोचें कि क्या यह वस्तु किसी भारतीय के श्रम और हुनर से बनी है. उन्होंने कहा, “अगर किसी भारतीय की मेहनत से कोई वस्तु बनी है, तो वह स्वदेशी है. हमें उसी का चुनाव करना चाहिए.” उन्होंने दुकानदारों से भी आग्रह किया कि वे त्योहार और शादी के सीजन में केवल स्वदेशी सामान बेचने का प्रण लें.
जन आंदोलन बने ‘वोकल फॉर लोकल’
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समय केवल सरकार की कोशिशों पर निर्भर रहने का नहीं है, बल्कि हर राजनीतिक दल और नेता को 'स्वदेशी' की भावना को जागृत करने के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा, “स्वदेशी की भावना को अपने हर कदम में अपनाएं- यही गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. जब हर भारतीय इस दिशा में एकजुट होकर आगे बढ़ेगा, तभी हम विकसित भारत का सपना साकार कर पाएंगे.”