अब अपने नाम के साथ चुटकियों में बनाएं Google Doodle, ये है तरीका

Published on: 04 Jul 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Google Doodle Personalisation: Google Doodle 1998 से ही गूगल के एक्सपीरियंस का एक अहम हिस्सा रहा है. शुरुआत में आउट ऑफ ऑफिस मैसेज के तौर पर इसे बनाया गया था. तब से लेकर अब तक ये काफी लोकप्रिय हुआ है. सिर्फ इतना ही नहीं, गूगल को ईमेल के जरिए अपने डूडल प्रस्ताव भी लोग सबमिट कर सकते हैं. बता दें कि हर डूडल दुनिया भर में नहीं दिखाया जाता है, इन्हें कुछ खास जगहों के लिए बनाए जाते हैं.
जो लोग Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए यह प्लेटफॉर्म बहुत सारे कस्टमाइजेशन ऑप्शन उपलब्ध कराता है. यहां तक कि यूजर अपने नाम और प्राथमिकताओं को दिखाने के लिए अपने Google Doodle को पर्सनलाइज भी कर सकते हैं. यह कैसे कर सकते हैं, चलिए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेपष
Google Doodle को कस्टमाइज करने का तरीका:
-
Google Chrome खोलें और सर्च बार में Chrome Extension डालें.
-
फिर Chrome वेब स्टोर के लिंक पर क्लिक करें.
-
Chrome वेब स्टोर में Find extensions and themes में सर्च करें. फिर My Doodle टाइप करें.
-
Add To Chrome बटन पर क्लिक करें और फिर दिखाई देने वाले डायलॉग बॉक्स में Add Extension पर टैप करें.
-
एक्सटेंशन जोड़ दिए जाने के बाद, आपको क्रोम सर्च बार के बगल में इसका आइकन दिखाई देगा. इस आइकन पर क्लिक करें और My Doodle एक्सटेंशन चुनें.
-
अब आपके पास Google डूडल को पर्सनलाइज करने का विकल्प है. अपना खुद का टेक्स्ट एड करें. अगर आप इसके बजाय कोई फोटो एड करना चाहते हैं तो Image टैब पर जाएं. उस फोटो का URL दर्ज करें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.