अब व्हाट्सएप पर 'Hi' भेजकर भरें LIC प्रीमियम, यहां जान लें आसान तरीका

Published on: 12 May 2025 | Author: Princy Sharma
Pay LIC Premium Through Whatsapp: अगर आप भी एलआईसी (LIC) की पॉलिसी में निवेश करते हैं और हर महीने प्रीमियम भरना आपके लिए झंझट भरा लगता है, तो अब आपकी मुश्किल खत्म होने वाली है. भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए एक नई और बेहद आसान सुविधा शुरू कर दी है. अब आप अपने व्हाट्सएप से ही एलआईसी का प्रीमियम भर सकते हैं. न लाइन में लगने की जरूरत, न वेबसाइट पर बार-बार लॉगिन करने की टेंशन.
एलआईसी ने प्रीमियम पेमेंट की सुविधा को और भी सुविधाजनक बना दिया है. अब ग्राहक सिर्फ एक Hi मैसेज भेजकर अपनी LIC पॉलिसी की डिटेल्स और प्रीमियम स्टेटस जान सकते हैं और तुरंत पेमेंट भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप नंबर से 89768 62090 पर 'Hi' लिखकर भेजना होगा.
इसके बाद आपको व्हाट्सएप पर कई विकल्प मिलेंगे जैसे पॉलिसी स्टेटस, ड्यू प्रीमियम, पेड प्रीमियम, लोन डिटेल्स और प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन. इन सभी विकल्पों में से अपनी जरूरत का विकल्प चुनकर आप UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं.
LIC की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन जरूरी
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट [https://licindia.in](https://licindia.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. वहां अपनी पॉलिसी डिटेल्स जोड़ने के बाद ही व्हाट्सएप सुविधा का लाभ मिल पाएगा. एलआईसी के मुताबिक, 2.2 करोड़ से ज्यादा ग्राहक पहले से ही ऑनलाइन रजिस्टर्ड हैं और हर दिन करीब 3 लाख से ज्यादा लोग LIC की डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं. अब व्हाट्सएप सुविधा से यह संख्या और भी तेजी से बढ़ेगी.
क्यों है यह सुविधा खास?
- अब LIC की सर्विस सीधे आपके फोन में
- व्हाट्सएप चैटबॉट से रीयल टाइम में जवाब
- बिना किसी एजेंट या ऑफिस विजिट के पेमेंट
- सुरक्षित और तेज पेमेंट का तरीका