नए-नवेले मकान की टंकी में घुसकर रहने लगा सांपों का खानदान, ढक्कन खुला तो निकले सैकड़ों नाग, वीडियो देखकर दिल दहल जाएगा

Published on: 20 May 2025 | Author: Garima Singh
Viral Video: एक हैरान कर देने वाली घटना ने महराजगंज जिले में हड़कंप मचा दिया, जब एक मकान की टॉयलेट टंकी में 70 से अधिक सांपों का झुंड देखा गया. इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी. वन विभाग को सूचित करने के बावजूद कोई मदद नहीं मिली, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने खुद ही साहस दिखाकर सांपों को जंगल में छोड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
महराजगंज के हरदीडाली चौराहे पर स्थित वीरेंद्र गुप्ता के नए मकान में यह घटना सामने आई. यह मकान अभी खाली है और इसका निर्माण हाल ही में पूरा हुआ है. मकान की टॉयलेट टंकी में जमा पानी के बीच सांपों ने अपना बसेरा बना लिया था. रविवार को जब टंकी खोली गई, तो उसमें सांपों का झुंड देखकर लोग स्तब्ध रह गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, लेकिन कोई कर्मचारी रेस्क्यू के लिए नहीं पहुंचा.
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के सके शौचालय की टंकी में 100 से ज्यादा सांप, वीडियो वायरल
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) May 20, 2025
यह वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है... pic.twitter.com/qAQIofEEYF
स्थानीय लोगों ने दिखाया साहस
वन विभाग की निष्क्रियता से निराश होकर, सोमवार को हरदीडाली बड़का टोला के एक साहसी व्यक्ति ने खुद सांपों को पकड़ने का बीड़ा उठाया. मच्छरदानी के सहारे वह टॉयलेट टंकी में उतरा और सांपों को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. वीडियो में सांपों को टंकी के एक कोने में लिपटे हुए और कुछ को भागने की कोशिश करते देखा जा सकता है. इस दौरान स्थानीय लोगों में वन विभाग की कार्यशैली को लेकर गुस्सा साफ झलक रहा था. लोगों का कहना था, "जीव-जंतुओं का रेस्क्यू करना वन विभाग का काम है, लेकिन कोई कर्मचारी यहां नहीं आया.'