VIDEO-लंदन के कैफे में पाक पत्रकारों ने खोया आपा, प्रेस कॉन्फ्रेंस बनी गाली कॉन्फ्रेंस; लोग बोले 'ये क्या देख लिया?'

Published on: 04 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Pakistani Journalists Clash At London Cafe: लंदन के कैफे में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार सफीना खान और असद मलिक में तीखी बहस हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दोनों पत्रकारों को एक-दूसरे को भद्दी गालियां देते और झगड़ते हुए देखा गया, जबकि आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव की कोशिश कर रहे थे.
यह घटना पाकिस्तान के जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी और पीटीआई (PTI) के महासचिव सलमान अकबर राजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई. इसी दौरान बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और आरोप-प्रत्यारोप में बदल गई.
सफीना का आरोप – 'मुझे जान से मारने की धमकी दी गई'
NEO न्यूज से जुड़ीं और लंदन में रहने वाली सफीना खान ने सोशल मीडिया पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने लिखा, 'सलमान अकबर राजा की कवरेज के दौरान मुझे मोहसिन नकवी, टीवी लंदन के रिपोर्टर असद मलिक, ARY न्यूज के फरीद और हम न्यूज के रफीक ने परेशान किया और जान से मारने की धमकी दी.' उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में दी गई धमकियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और अब उनकी जान को खतरा है.
Saeed Niazi (GEO), Farid Qureshi (ARY), Naseer Ahmed (Geo), Sahira Khan (Hum TV), and others, this individual began verbally abusing us without any provocation while sitting at a nearby table.@Salman_ARY @AmmadYousaf @NasrullahMalik1 @PakistaninUK
(First original Video)
Part_2 pic.twitter.com/Zl1SNfIm5m
— Asad Ali Malik (@AsadAliReporter) May 2, 2025
असद मलिक का पलटवार – 'सभी आरोप झूठे और निराधार'
वहीं, असद मलिक ने सफीना के सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा, 'ये सभी आरोप झूठे और उनके पुराने व्यवहार की तरह हैं. हमारे पास कई चश्मदीद गवाह हैं जो सच्चाई को साबित करते हैं. सफीना ने बिना किसी कारण के हमें गालियां देना शुरू किया.'
पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
सफीना ने लंदन पुलिस को टैग करते हुए कहा कि अगर उनके साथ कुछ होता है, तो इन पत्रकारों को जिम्मेदार माना जाए. उन्होंने एक "एसिड अटैक" की साजिश का भी आरोप लगाया, जिसमें उन्होंने PTI के कार्यकर्ताओं का नाम लिया.
वायरल वीडियो में गालियों की बौछार
वायरल क्लिप में दोनों पक्ष एक-दूसरे के परिवारों को गाली देते दिखे. सफीना खान ने लिखा, 'अगर कोई आदमी मेरी या मेरी मां की बेइज्जती करेगा, तो मैं उसकी औरतों को उससे दोगुनी गाली दूंगी.' उन्होंने यह भी दावा किया कि ARY के फरीद कुरैशी ने उनके झगड़े का एडिटेड वीडियो एक फर्जी अकाउंट से वायरल किया.