बजाज ऑटो केटीएम का कंट्रोल लेगी अपना हाथ में, जानिए कैसे लिया गया इतना बढ़ा फैसला

Published on: 22 May 2025 | Author: Reepu Kumari
Bajaj Auto Ktm: बजाज ऑटो लिमिटेड ने एक बड़ा फैसला किया है: वह ऑस्ट्रियाई प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड KTM का बहुमत हिस्सा खरीदने जा रही है. इस कदम से बजाज ऑटो प्रीमियम सेगमेंट में और मजबूत होगी और दुनिया भर में अपनी पकड़ बढ़ा सकेगी. यह सौदा नीदरलैंड की सहायक कंपनी BAIHBV के माध्यम से होगा और अभी नियामक अनुमोदन का इंतजार है.
नवंबर 2024 में KTM को तरलता की समस्या के कारण कोर्ट की निगरानी में जाना पड़ा था. फरवरी 2025 में कंपनी ने अपने कर्ज़ का 30% चुकाने की योजना स्वीकृत की थी, जिसके लिए 23 मई 2025 तक का समय तय किया गया था.
बजाज का ऋण पैकेज
इन चुनौतियों को दूर करने के लिए बजाज ऑटो ने 800 मिलियन डॉलर का बड़ा ऋण प्रस्ताव रखा है. इसमें से 200 मिलियन डॉलर पहले ही दिए जा चुके हैं और बाकी 600 मिलियन डॉलर जल्द दिए जाएंगे. इस पैसे से KTM के लेनदारों को भुगतान होगा और कंपनी फिर से काम शुरू कर सकेगी.
PBAG में नियंत्रण
बजाज ऑटो ने पियरर मोबिलिटी AG के जरिए PBAG में भी प्रमुख हिस्सेदारी हासिल की है. साथ ही, गिरवी रखे गए KTM शेयरों को बचाने के लिए 80 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त ऋण लिया गया है.
आगे की योजनाएं
अनुमोदन मिलने के बाद बजाज ऑटो की योजना है;
- KTM के प्रबंधन में सुधार करना
- साथ में तकनीकी विकास को आगे बढ़ाना
- नए साझेदारियों की खोज करना
इस अधिग्रहण से बजाज ऑटो को दुनिया की शीर्ष मोटरसाइकिल कंपनियों में शामिल होने का मौका मिलेगा. साथ ही, यह भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए गर्व का विषय भी है.
बजाज ऑटो का यह कदम न सिर्फ KTM को स्थिर करेगा, बल्कि दोनों कंपनियों के विकास और नए अवसरों के द्वार भी खोलेगा. प्रीमियम राइड अब और किफायती बनने जा रही है, और भारत की टेक्नोलॉजी क्षमता विश्व स्तर पर दिखेगी.