Kerala plus two result 2025: केरल माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किए कक्षा 12वीं के नतीजे, ऐसे करें चेक

Published on: 22 May 2025 | Author: Garima Singh
Kerala plus two result 2025: केरल माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DHSE) ने 12वीं कक्षा के परिणाम 2025 की घोषणा कर दी है. छात्र अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स जैसे keralaresults.nic.in, dhsekerala.gov.in, और result.kite.kerala.gov.in पर देख सकते हैं.
इसके अलावा, परिणाम indiaresults.com, Saphalam ऐप, Google Play Store, और SMS के माध्यम से भी उपलब्ध हैं.
keralaresults.nic.in पर परिणाम कैसे चेक करें
आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in, dhsekerala.gov.in, या result.kite.kerala.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर “DHSE केरल प्लस टू स्कोरकार्ड 2025” लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विंडो में अपनी पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्कोरकार्ड PDF स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.
डिजिलॉकर के माध्यम से स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
छात्र डिजिलॉकर के माध्यम से भी DHSE केरल प्लस टू स्कोरकार्ड 2025 प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए:
डिजिलॉकर पोर्टल पर रजिस्टर करें और स्कूल द्वारा प्रदान किए गए 6 अंकों के एक्सेस कोड, स्कूल कोड, और रोल नंबर का उपयोग करें.
अपने मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित करें.
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें.
डॉक्यूमेंट सेक्शन में जाकर DHSE केरल प्लस टू स्कोरकार्ड PDF डाउनलोड करें.