UGC NET JUNE 2025: आज रजिस्ट्रेशन का है आखिरी मौका, रात 12 बजे से पहले कर लें अप्लाई, नहीं तो हो जाएगी देर

Published on: 07 May 2025 | Author: Garima Singh
UGC NET Last Date Registration: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) आज, 7 मई 2025 को रात 11:59 बजे यूजीसी नेट 2025 जून सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर देगी. यह उन उम्मीदवारों के लिए अंतिम अवसर है जो इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 8 मई 2025 है.
यूजीसी नेट 2025 की परीक्षा 21 जून से 30 जून 2025 तक आयोजित होने की संभावना है. यदि आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो तुरंत आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर प्रक्रिया पूरी करें.
यूजीसी नेट 2025 जून सत्र: आवेदन कैसे करें?
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: ugcnet.nta.ac.in पर लॉग इन करें.
आवेदन लिंक चुनें: होमपेज पर उपलब्ध 'आवेदन पत्र' लिंक पर क्लिक करें.
पंजीकरण प्रक्रिया: 'नया पंजीकरण' विकल्प पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण भरें.
आवेदन पत्र भरें: व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सटीक रूप से दर्ज करें.
दस्तावेज अपलोड करें: पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी (JPEG प्रारूप में) अपलोड करें.
शुल्क भुगतान: ऑनलाइन मोड (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई) के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें.
फॉर्म सबमिट करें: आवेदन पत्र को सेव करें और सबमिट करें. पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.
यूजीसी नेट 2025 के लिए आयुसीमा
आयु सीमा: जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जून 2025 तक 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. सहायक प्रोफेसर के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग) के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
क्या होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता?
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री में कम से कम 55% अंक प्राप्त करने होंगे.
यूजीसी नेट 2025 आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग है. भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है.
सामान्य वर्ग: 1,150 रुपये
सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल: 600 रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांग/ट्रांसजेंडर: 325 रुपये
यूजीसी नेट 2025 की आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल 2025 को शुरू हुई थी. सुधार विंडो और अन्य अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें. यह परीक्षा उम्मीदवारों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए योग्यता प्रदान करती है.