Anil Kapoor on Opration Sindoor: ‘युद्ध तो खत्म हो गया’, 24 दिन बाद अनिल कपूर ने शेयर की पोस्ट, यूजर्स ने उड़ाया मजाक

Published on: 16 May 2025 | Author: Babli Rautela
Anil Kapoor on Operation Sindoor: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी की तारीफ की. उन्होंने भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच सेना के साहस को सलाम किया. अनिल ने लिखा, 'जो करना था, वह किया गया. परिवार में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन राष्ट्र की बात पर हम एकजुट हैं. हमेशा थे, हमेशा रहेंगे. सशस्त्र बलों का आभार, जो मजबूती से खड़े हैं. भारत न भूलता है, न माफ करता है. जय हिंद, जय हिंद की सेना!' उनकी यह पोस्ट वायरल हो गई, लेकिन देरी से आने पर फैंस ने सवाल उठाए.
अनिल की पोस्ट पर फैंस ने मिले-जुले रिएक्शन साझा किए. कई लोगों ने उनकी देशभक्ति की सराहना की, लेकिन कुछ ने देरी पर नाराजगी जताई. एक फैन ने लिखा, 'सर, आप बहुत लेट हो गए.' दूसरे ने तंज कसा, 'बॉम्बे में सुबह हो गई.' एक यूजर ने कहा, 'युद्ध खत्म हो गया, अब सेलिब्रिटी देशभक्ति क्यों दिखा रहे हैं?' किसी ने पूछा, 'सभी सितारे अचानक पोस्ट क्यों कर रहे हैं? सीजफायर हो चुका है.'
भारत-पाकिस्तान तनाव
22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई. इस हमले ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा दिया. जवाब में, 7 मई को भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया. इस मिशन में पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. हाल ही में हुए सीजफायर के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. इस ऑपरेशन में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
अनिल की निजी जिंदगी में दुख
अनिल ने हाल ही में अपनी मां निर्मल कपूर को खोया. 2 मई, 2025 को उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उनका निधन हो गया. 3 मई को उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं. अनिल ने अपनी मां को याद करते हुए एक भावुक नोट लिखा, 'वह हमारे परिवार को जोड़ने वाली गोंद थीं. उनका प्यार बच्चों, नाती-पोतों और दोस्तों तक फैला था.'
अनिल कपूर बॉलीवुड के सबसे सम्मानित अभिनेताओं में से हैं. ‘मिस्टर इंडिया’, ‘तेजाब’, ‘बेटा’, और ‘नायक’ जैसी फिल्मों ने उन्हें घर-घर में पहचान दी. हाल ही में वह ‘फाइटर’ और ‘केसरी चैप्टर 2’ में नजर आए.