Cannes 2025: कान्स में हुआ 'मिशन इम्पॉसिबल 8' का प्रीमियर, 62 की उम्र में टॉम क्रूज को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, हॉलीवुड एक्टर हुए इमोशनल; Video

Published on: 15 May 2025 | Author: Antima Pal
Cannes 2025: हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल फाइनल रेकनिंग' के वर्ल्ड प्रीमियर के साथ धूम मचा दी. 14 मई 2025 को ग्रैंड थिएटर ल्यूमियर में हुई स्क्रीनिंग के बाद फिल्म को 5 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला. इस दौरान 62 वर्षीय टॉम क्रूज की आंखें नम हो गईं और वे दर्शकों का प्यार देखकर भावुक हो उठे. यह फिल्म उनकी आइकॉनिक मिशन: इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी का आठवां और आखिरी चैप्टर है.
कान्स में हुआ 'मिशन इम्पॉसिबल 8' का प्रीमियर
टॉम क्रूज ने रेड कार्पेट पर अपने को-स्टार्स हेली एटवेल, साइमन पेग, एंजेला बैसेट, पोम क्लेमेंटिएफ और डायरेक्टर क्रिस्टोफर मैकक्वारी के साथ शिरकत की. प्रीमियर से पहले 40 सदस्यों वाले ऑर्केस्ट्रा ने फ्रेंचाइजी के मशहूर थीम म्यूजिक से दर्शकों का स्वागत किया. टॉम ने फैंस के लिए ऑटोग्राफ साइन किए और सेल्फी ली, जिससे क्रोइसेट पर उत्साह का माहौल बन गया. स्क्रीनिंग के दौरान टॉम के खतरनाक स्टंट्स, खासकर एक तीन मिनट के चाकू-लड़ाई दृश्य ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया.
62 की उम्र में टॉम क्रूज को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
प्रीमियर के बाद टॉम ने दर्शकों से बात करते हुए कहा- '30 साल तक इस फ्रेंचाइजी के साथ आपका मनोरंजन करना मेरे लिए सम्मान की बात है. बचपन में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कान्स में ऐसा पल मिलेगा' उन्होंने डायरेक्टर क्रिस्टोफर मैकक्वारी की तारीफ की, जिन्होंने 2015 से फ्रेंचाइजी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. टॉम ने संकेत दिया कि वे भविष्य में मैकक्वारी के साथ अलग तरह की फिल्मों में काम करना चाहेंगे.
हॉलीवुड एक्टर हुए इमोशनल
बता दें कि 'मिशन: इम्पॉसिबल फाइनल रेकनिंग' 2023 की डेड रेकनिंग का सीक्वल है, जिसमें टॉम का किरदार एथन हंट एक खतरनाक AI, ‘द एंटिटी’ से लड़ता है. फिल्म का बजट 400 मिलियन डॉलर के करीब बताया जा रहा है, जो इसे अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बनाता है. भारत में यह फिल्म 17 मई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.
Standing ovation at @festivaldecannes for #MissionImpossible - The Final Reckoning! #Cannes2025 pic.twitter.com/bzBHLlSYQm
— Mission: Impossible (@MissionFilm) May 15, 2025
फिल्म की एडवांस बुकिंग में 45 हजार टिकट की बिक्री हो चुकी है, जो फैंस की एक्साटमेंट को खूब दिखाता है. हॉलीवुड एक्टर ने तीसरी बार कान्स में शिरकत की थी, इससे पहले टॉम क्रूज 1992 में फार एंड अवे और 2022 में टॉप गन: मेवरिक के लिए आए थे. फैंस अब इस ब्लॉकबस्टर के सिनेमाघरों में आने का इंतजार कर रहे हैं.