Ground Zero Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर 'ग्राउंड जीरो' ने दिखाया दम, तीसरे दिन इमरान हाशमी की फिल्म ने कर लिया इतना कलेक्शन

Published on: 28 Apr 2025 | Author: Antima Pal
Ground Zero Box Office Collection Day 3: इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' शुक्रवार को रिलीज हुई और इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली. शनिवार को फिल्म ने 1.90 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि रविवार को 2.15 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह तीन दिनों में फिल्म ने कुल 5.20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. फिल्म की शुरुआत धीमी रही लेकिन दूसरे और तीसरे दिन अच्छी कमाई हुई. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन रह ता है.
वीकेंड पर 'ग्राउंड जीरो' ने दिखाया दम
फिल्म की सफलता को देखते हुए लगता है कि यह आगे भी अच्छी कमाई करेगी. इमरान हाशमी की एक्टिंग और फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है. अब देखना यह है कि फिल्म आगे कितनी कमाई करती है और दर्शकों की प्रतिक्रिया क्या रहती है.
3 दिनों में 5.20 करोड़ का किया कलेक्शन
इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' ने 3 दिनों में 5.20 करोड़ रुपये कमाए हैं. वीकेंड के दौरान फिल्म ने पॉजिटिव रिव्यू की वजह से उछाल आया, लेकिन यह संख्या अभी भी कम है. फिल्म को पहले हफ्ते में अच्छी कमाई करने के लिए वीकडेज में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करना होगा. वीकडेज में फिल्म की कमाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.
इमरान हाशमी की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पिछले कुछ सालों में इमरान ने ज्यादातर मल्टी-हीरो प्रोजेक्ट में काम किया है. लीड हीरो के तौर पर इमरान हाशमी की आखिरी फिल्म 'व्हाई चीट इंडिया' थी. सिनेमाहॉल में साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले वीकेंड में 6.80 करोड़ छापे थे. इसके अलावा 'व्हाई चीट इंडिया' का लाइफटाइम कलेक्शन 10.92 करोड़ रुपए रहा था. तो देखते हैं कि 'ग्राउंड ज़ीरो' बॉक्स ऑफिस पर 'व्हाई चीट इंडिया' को हरा पाती है या नहीं.
'फुले' नहीं कर पाई दर्शकों को इंप्रेस
वहीं विवादों से घिरी इस बीच शुक्रवार को प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर 'फुले' भी बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. प्रतीक गांधी की इस फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिला लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रही.
बॉक्स ऑफिस पर 'जाट' कर रही अच्छा परफॉर्म
सनी देओल की फिल्म 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. तीसरे वीकेंड में इस फिल्म ने 4.15 करोड़ रुपये कमाए थे जिससे टोटल कमाई 84.90 करोड़ रुपये हो गई. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 90 करोड़ रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है.