Mission Impossible 8: टॉम क्रूज की 'मिशन: इम्पॉसिबल' में बॉलीवुड की इस यंग एक्ट्रेस को मिला रोल? तस्वीरें शेयर कर किया कंफर्म!

Published on: 16 May 2025 | Author: Babli Rautela
Mission Impossible 8: भारतीय एक्ट्रेस अवनीत कौर ने ‘मिशन: इम्पॉसिबल - फाइनल रेकनिंग’ के लंदन प्रीमियर में शिरकत कर फैंस को उत्साहित कर दिया. 16 मई, 2025 को अवनीत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर प्रीमियर की तस्वीरें और वीडियो साझा किए. एक वीडियो में वह रेड कार्पेट पर पोज देती नजर आईं और लिखा, 'आज लंदन में @missionimpossible के प्रीमियर में.' अवनीत की टॉम क्रूज के साथ तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. हालांकि, उनकी फिल्म में भूमिका की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.
अवनीत ने टॉम क्रूज के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों काले कपड़ों में ‘नमस्ते’ करते दिखे. उन्होंने टॉम को 'सबसे प्यारा और विनम्र' बताते हुए कहा कि उन्होंने रेड कार्पेट पर उनकी मदद की, जब वह अपने आउटफिट के कारण परेशान थीं.
टॉम क्रूज के साथ अवनीत कौर की तस्वीरें
अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरे साझा करते हुए अवनीत ने लिखा, 'हर बार आपसे मिलने पर, टॉम, आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया. एक सच्चे सज्जन के लिए धन्यवाद.' फैंस ने उनकी बॉन्डिंग की तारीफ की और कमेंट्स में लिखा, 'यह गर्व का पल है!' और 'हिंदुस्तानी सबसे आगे!'
यह पहली बार नहीं है जब अवनीत ने टॉम क्रूज के साथ तस्वीरें साझा की हैं. नवंबर 2024 में, उन्होंने फिल्म के सेट पर अपनी मुलाकात का जिक्र किया था. उन्होंने लिखा, 'मैं अभी भी विश्वास नहीं कर पा रही! मुझे #MissionImpossible के सेट पर जाने का मौका मिला. टॉम का स्टंट्स के प्रति समर्पण लाजवाब है.' मिशन इम्पॉसिबल के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया, “मिशन क्रिटिकल डिटेल्स जल्द सामने आएंगी,' जिससे उनकी भूमिका की अटकलें तेज हो गईं.
क्या है मिशन इम्पॉसिबल 8?
‘मिशन: इम्पॉसिबल - फाइनल रेकनिंग’ टॉम क्रूज की इस मशहूर फ्रेंचाइजी है जिसमें अवनीत के रोल पर सस्पेंस है. हालांकि अवनीत ने प्रीमियर में हिस्सा लिया और टॉम क्रूज के साथ तस्वीरें साझा कीं, लेकिन उनकी फिल्म में भूमिका की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अगर वह फिल्म का हिस्सा हैं, तो अनिल कपूर के बाद वह इस फ्रेंचाइजी में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय अभिनेत्री होंगी, जिन्होंने 2011 में ‘मिशन: इम्पॉसिबल - घोस्ट प्रोटोकॉल’ में काम किया था. प्रशंसक उत्साहित हैं और 23 मई, 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए और अपडेट्स का इंतजार कर रहे हैं.