Don 3 Movie: गुड न्यूज! रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी इस दिन से शुरू करेंगे 'डॉन 3' की शूटिंग, हुआ खुलासा

Published on: 15 May 2025 | Author: Antima Pal
Don 3 Movie: बॉलीवुड की अपकमिंग क्राइम थ्रिलर 'डॉन 3' की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. ताजा खबरों के अनुसार रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी सितंबर 2025 से इस फिल्म के सेट पर काम शुरू करेंगे. लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह खबर किसी ट्रीट से कम नहीं है. निर्देशक फरहान अख्तर भी अपनी दूसरी फिल्म '120 बहादुर' को पूरा करने के बाद 'डॉन 3' पर पूरी तरह फोकस करेंगे.
रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी इस दिन से शुरू करेंगे 'डॉन 3' की शूटिंग
रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी इस समय अपने मौजूदा प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. दोनों कलाकार इन प्रोजेक्ट्स को खत्म करने के बाद 'डॉन 3' की शूटिंग के लिए तैयार होंगे. रणवीर सिंह इस फिल्म में नए डॉन की भूमिका निभाएंगे, जबकि विक्रांत मैसी एक अहम किरदार में नजर आएंगे. फरहान अख्तर ने पहले ही स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे दिया है और प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों पर है.
शाहरुख खान के बाद रणवीर सिंह बनेंगे डॉन
'डॉन' फ्रैंचाइजी की पिछली फिल्मों में शाहरुख खान ने डॉन का किरदार निभाया था, जो दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा. अब रणवीर सिंह के इस रोल में कदम रखने से फैंस में उत्साह और उत्सुकता दोनों है. रणवीर की एनर्जी और अभिनय कौशल को देखते हुए माना जा रहा है कि वे इस किरदार को नया रंग देंगे. वहीं विक्रांत मैसी की मौजूदगी से कहानी में और गहराई आने की उम्मीद है.
एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर होगी फिल्म
फरहान अख्तर इस फिल्म को एक भव्य स्केल पर बनाने की योजना बना रहे हैं. एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर 'डॉन 3' में दर्शकों को एक नया विजुअल अनुभव मिलेगा. फिल्म की शूटिंग भारत और विदेशों में होगी, जिसमें कुछ बड़े एक्शन सीक्वेंस शामिल होंगे. फरहान की निर्देशकीय शैली और रणवीर-विक्रांत की जोड़ी को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है.
2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'डॉन 3'
'डॉन 3' की रिलीज डेट अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फैंस इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं. क्या रणवीर सिंह नए डॉन के रूप में शाहरुख की विरासत को आगे बढ़ा पाएंगे? यह देखना रोमांचक होगा.