Sarzameen Trailer Out: इब्राहिम अली खान का खौफनाक अंदाज, काजोल-पृथ्वीराज सुकुमारन की 'सरजमीं' का ट्रेलर हुआ आउट

Published on: 04 Jul 2025 | Author: Antima Pal
Sarzameen Trailer Out: काजोल की हालिया फिल्म 'मां अभी सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीत रही है और अब उनकी अगली फिल्म 'सरजमीं' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान जैसे सितारों से सजी यह फिल्म देशभक्ति, परिवार और विश्वासघात की एक कहानी पेश करती है. ट्रेलर में कश्मीर की पृष्ठभूमि में एक रोमांचक और भावनात्मक कहानी की झलक दिखाई गई है.
काजोल-पृथ्वीराज सुकुमारन की 'सरजमीं' का ट्रेलर हुआ आउट
ट्रेलर की शुरुआत पृथ्वीराज सुकुमारन के किरदार कर्नल विजय मेनन से होती है, जो एक कर्तव्यनिष्ठ और देशभक्त सैनिक हैं. उनकी दमदार मौजूदगी और देश के प्रति समर्पण ट्रेलर में साफ झलकता है. दूसरी ओर काजोल का किरदार मेहर एक ऐसी मां का है, जो अपने परिवार को एकजुट रखने के लिए हर हद पार करने को तैयार है. लेकिन ट्रेलर का सबसे चौंकाने वाला किरदार है इब्राहिम अली खान का, जो हरमन के रूप में एक दमदार किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर के अंत में इब्राहिम का पृथ्वीराज पर बंदूक तानते हुए दिखना कहानी में एक बड़े टकराव का संकेत देता है.
'सरजमीं' का निर्देशन बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी ने किया है, जो उनकी पहली फीचर फिल्म है. करण जौहर, हीरू यश जौहर, आदर पूनावाला और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित यह फिल्म 25 जुलाई को जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगी. ट्रेलर में देशभक्ति और पारिवारिक रिश्तों के बीच टकराव को दमदार तरीके से दिखाया गया है, जो दर्शकों को बांधे रखने का वादा करता है.
काजोल और पृथ्वीराज की दिखी गजब की केमिस्ट्री
इब्राहिम अली खान का यह दूसरा डिजिटल प्रोजेक्ट है और उनके नए अवतार को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. काजोल और पृथ्वीराज की जोड़ी भी ट्रेलर में जबरदस्त केमिस्ट्री दिखा रही है. 'सरजमीं' की कहानी और सितारों का अभिनय इसे 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बनाता है.