Box Office War: इस शुक्रवार होगी बॉक्स ऑफिस पर सात बड़ी फिल्मों की टक्कर, 'भूल चूक माफ' से 'केसरी वीर' तक में होगा घमासान

Published on: 16 May 2025 | Author: Antima Pal
Box Office War: बॉलीवुड में आने वाला शुक्रवार का दिन बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस दिन 7 बड़ी फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने अपने सोशल मीडिया पर इस बॉक्स ऑफिस क्लैश का खुलासा किया, जिसने सिनेप्रेमियों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में...
इस शुक्रवार होगी बॉक्स ऑफिस पर सात बड़ी फिल्मों की टक्कर
सबसे पहले 'भूल चूक माफ' की बात करें, जिसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी मुख्य भूमिका में हैं. यह रोमांटिक कॉमेडी पहले 16 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 23 मई को सिनेमाघरों में आएगी. यह फिल्म प्यार, कॉमेडी और भाग्य की कहानी बयां करती है. दूसरी फिल्म 'केसरी वीर' है, जिसमें सूरज पंचोली कमबैक कर रहे हैं. इस ऐतिहासिक ड्रामे में विवेक ओबेरॉय और सुनील शेट्टी भी हैं, जो 14वीं सदी में सोमनाथ मंदिर की रक्षा की कहानी दिखाएगी.
'भूल चूक माफ' से 'केसरी वीर' तक में होगा घमासान
तीसरी फिल्म 'कपकपी' है, जो हॉरर कॉमेडी है. इसमें श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर दर्शकों को हंसाने और डराने का वादा करते हैं. चौथी फिल्म 'लव करूं या शादी' आज की युवा पीढ़ी की कहानी है, जो रोमांस और कन्फ्यूजन पर आधारित है. पांचवीं फिल्म 'टोमची' छह बच्चों की शरारती कहानी है, जो स्कूल में तबाही मचाते हैं. छठी फिल्म 'पुणे हाईवे' और सातवीं 'अगर मगर किंतु परंतु' भी इस रेस में शामिल हैं, जिनके बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
किस फिल्म का चलेगा ऐतिहासिक जादू?
इन सात फिल्मों का एक ही दिन रिलीज होना बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर का संकेत देता है. दर्शकों के लिए यह एक सुनहरा मौका होगा, लेकिन निर्माताओं के लिए चुनौती भी. हर फिल्म की अपनी अलग शैली और स्टार पावर है, जिसके चलते यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म बाजी मारती है. क्या 'भूल चूक माफ' की कॉमेडी दर्शकों को लुभाएगी, या 'केसरी वीर' का ऐतिहासिक जादू चलेगा? 23 मई को सिनेमाघरों में इसका जवाब मिलेगा.