पहलगाम हमले पर बयान के बाद बुरे फंसे सोनू निगम, कन्नड लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए सिंगर को पुलिस ने भेजा नोटिस

Published on: 05 May 2025 | Author: Antima Pal
Sonu Nigam Faces FIR: बेंगलुरु जिला पुलिस ने सोनू निगम को एक हफ्ते के अंदर जांच अधिकारी के सामने पेश होने का नोटिस दिया है. केआरवी की शिकायत पर बेंगलुरु ग्रामीण जिले के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में सोनू निगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सिंगर सोनू निगम ने बेंगलुरु में अपने कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन को डांटा, क्योंकि उसने उनसे कन्नड़ गाना गाने की मांग की थी. सिंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें उनके कमेंट को विवादास्पद बताया गया है.
पहलगाम हमले पर बयान के बाद बुरे फंसे सोनू निगम
कन्नड़ गानों पर कथित विवादित टिप्पणी को लेकर गायक सोनू निगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद वे कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. अवलाहल्ली पुलिस ने निगम को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. कथित तौर पर यह नोटिस व्हाट्सएप के जरिए भेजा गया था. जांच के तहत पुलिस उन वीडियो क्लिप की जांच कर रही है, जिसमें निगम ने कथित तौर पर बयान दिए हैं. अधिकारियों ने इन वीडियो के साथ-साथ इवेंट आयोजकों से रॉ फुटेज भी एकत्र की है. वीडियो और ऑडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि के लिए कंटेट को फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा जा रहा है.
कन्नड लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए सिंगर को पुलिस ने भेजा नोटिस
अधिकारी विशेष रूप से यह पता लगाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि फुटेज में सुनाई देने वाली आवाज वास्तव में सोनू निगम की है या नहीं और क्या क्लिप को एडिट किया गया है. गायक से एकत्र किए गए आवाज के नमूने का उपयोग करके FSL में आवाज मिलान परीक्षण किए जाने की उम्मीद है. फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस बीच पुलिस ने मामले के सिलसिले में कार्यक्रम के आयोजकों से भी पूछताछ की है. अवलाहल्ली पुलिस जांच कर रही है और अभी भी जांच जारी है.
जानें क्या कहा था सोनू निगम ने?
बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज में निगम के कॉन्सर्ट के वायरल वीडियो में उन्हें उस फैन को फटकार लगाते हुए देखा जा सकता है जो उनसे कन्नड़ में गाना गाने के लिए कह रहा था. कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन ने उन पर चिल्लाते हुए कन्नड़ में गाना गाने की मांग की. उन्होंने कहा कि वह कर्नाटक के लोगों का सम्मान करते हैं, लेकिन प्रशंसक के लहजे से उन्हें खतरा महसूस हुआ. उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी को लेकर कहा कि यही कारण है पहलगाम में जो हुआ है ना? यही कारण है जो कर रहे हो, जो किया था ना अभी?'