17 साल बाद होगी जोड़ी की वापसी, 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के बाद अब 'हैवान' बनेंगे अक्षय कुमार और सैफ अली खान?

Published on: 03 Jul 2025 | Author: Antima Pal
Akshay Kumar and Saif Ali Khan: बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे अक्षय कुमार और सैफ अली खान 17 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. खबरों के मुताबिक दोनों मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन की एक नई थ्रिलर फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसका नाम 'हैवान' बताया जा रहा है. यह फिल्म मलयालम हिट 'ओप्पम' का हिंदी रीमेक है, जिसमें सैफ अली खान एक अंधे व्यक्ति का किरदार निभाएंगे, जबकि अक्षय कुमार खलनायक की भूमिका में दिख सकते हैं. यह जोड़ी आखिरी बार 2008 में 'टशन' में साथ नजर आई थी.
'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के बाद अब 'हैवान' बनेंगे अक्षय कुमार और सैफ अली खान?
रिपोर्ट्स के अनुसार 'हैवान' एक रोमांचक और दमदार थ्रिलर होगी, जो दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखेगी. प्रियदर्शन, जो 'हेरा फेरी', 'भूल भुलैया' और 'गरम मसाला' जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 में शुरू होने की उम्मीद है और इसे 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि अक्षय और सैफ ने स्क्रिप्ट पढ़कर इसे बेहद पसंद किया है और दोनों इस प्रोजेक्ट को लेकर एक्साइटेड हैं.
17 साल बाद होगी जोड़ी की वापसी
अक्षय और सैफ की जोड़ी 90 के दशक में 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' और 'ये दिल्लगी' जैसी फिल्मों में अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीत चुकी है. इस बार प्रियदर्शन के निर्देशन में दोनों के बीच एक रोमांचक टकराव देखने को मिल सकता है. खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि 'हैवान' का टाइटल फिल्म की थीम और किरदारों को बखूबी दर्शाता है. अक्षय हाल ही में प्रियदर्शन के साथ 'भूत बंगला' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और 'हेरा फेरी 3' की भी तैयारी कर रहे हैं. वहीं सैफ की आखिरी रिलीज 'देवारा: पार्ट 1' थी. फैंस इस नई जोड़ी और प्रियदर्शन की थ्रिलर की दुनिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.