गुजरात के स्कूल में रहस्यमयी बीमारी से 122 छात्रों को हुई आंखों की समस्या, 24 घंटे बाद भी वजह का नहीं चला पता

Published on: 02 Jul 2025 | Author: Kuldeep Sharma
गुजरात के देहगाम तालुका स्थित झांक गांव में एक स्कूल के छात्रों में एक रहस्यमयी बीमारी के फैलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. जे.एम. देसाई विद्यालय के 225 छात्रों में से 122 बच्चे अचानक आंखों में जलन, लालिमा और दोहरी दृष्टि की शिकायत करने लगे. यह मामला 30 जून को सामने आया और तब से अब तक स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग और शिक्षा विभाग मिलकर बीमारी के कारण की जांच कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 122 छात्रों को तुरंत गांधीनगर सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां सभी की जांच की गई. अधिकतर छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन दो छात्र अभी भी निगरानी में हैं. डॉक्टरों ने पुष्टि की कि सभी छात्रों की स्थिति स्थिर है और किसी को कोई गंभीर शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है. अस्पताल प्रशासन ने न केवल बच्चों का इलाज किया बल्कि उन्हें भोजन भी उपलब्ध कराया.
स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन कर रहे जांच
बीमारी फैलने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और कडडरा प्राइमरी हेल्थ सेंटर की टीमों ने स्कूल का दौरा किया. स्कूल और छात्रावास से पानी और खाने के नमूने इकट्ठा किए गए हैं और उन्हें प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही बच्चों के खून और यूरिन की भी जांच की गई, जिसमें किडनी और लिवर में कोई भी नुकसान नहीं पाया गया. यह जानकारी बच्चों के परिजनों के लिए राहत देने वाली रही.
बीमारी का कारण अज्ञात
घटना को 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन कोई भी विभाग यह स्पष्ट नहीं कर पाया है कि बीमारी की असली वजह क्या है. बीमारी का एक साथ इतने छात्रों को प्रभावित करना और कोई स्पष्ट कारण न मिलना स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तैयारी पर भी सवाल खड़े करता है. प्रशासन ने कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण का पता चलेगा. इस रहस्यमयी बीमारी ने न केवल स्कूल प्रशासन बल्कि पूरे गांव को चिंता में डाल दिया है.