Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ जमकर बरसे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

Published on: 02 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Weather Update: आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में लगातार तेज आंधी चलने के साथ बारिश हो रही है. इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. इसे लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है. IMD ने पहले भी कहा था कि अगले तीन दिनों में भारी बारिश, गरज के साथ बारिश और तेज हवा चलने की संभावना थी. दिल्ली में विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया था.
IMD ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली में तेज गरज के साथ बिजली गिरने और 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके साथ ही लोगों को सुरक्षित रहने का भी सुझाव दिया है. दिल्ली में भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया. यहां देखें पोस्ट-
Alert Severe Weather over Delhi NCR going on be safe @airnewsalerts @ndmaindia @moesgoi @DDNewslive pic.twitter.com/Z60OT0OArI
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 2, 2025
IMD ने पहले भी जारी किया था अलर्ट:
IMD ने भविष्यवाणी कर बताया था कि दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में अगले दो घंटों में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है. साथ ही बिजली गिरने और 40-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. जहां पर ज्यादा बारिश और हवा चलने की संभवना जताई गई है उनमें हरियाणा (यमुनानगर, करनाल, सफीदों, पानीपत, सोहाना, पलवल, नूंह, औरंगाबाद, होडल), उत्तर प्रदेश (गंगोह, शामली, कांधला, नंदगांव, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, सादाबाद, आगरा, जजाऊ) और राजस्थान (भिवाड़ी, डीग, भरतपुर) के कुछ हिस्से शामिल हैं.
पहाड़ों में कैसा रहेगा मौसम:
2 मई से उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है जिसके चलते जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश होने और तेज हवा के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का भी अनुमान लगाया गया है. पहाड़ी इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.