Operation Sindoor: 'पहलगाम तक पाप का घड़ा भर चुका था...', एयर डिफेंस की कार्रवाई थी पूर्व नियोजित, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले DGMO

Published on: 12 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिनों से शुरू हुआ तनाव करीब-करीब शांत हो चुका है. दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर शांति का माहौल है. इस बीच डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि एयर डिफेंस की कार्रवाई किसी अचानक फैसले का नतीजा नहीं थी, बल्कि इसे एक विशेष परिप्रेक्ष्य में समझने की जरूरत है.
प्रेस को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल घई ने स्पष्ट किया, "हमें एयर डिफेंस की कार्रवाई को एक कॉन्टेक्स में समझने की जरूरत है. पहलगाम तक पाप का घड़ा भर चुका था. हमने पूरी तैयारी पहले ही कर ली थी और कार्रवाई की गई. इस बयान से यह संकेत मिलता है कि सेना पहले से ही किसी बड़ी जवाबी कार्रवाई की योजना बना चुकी थी और हालात को देखते हुए यह कदम उठाया गया.
#WATCH | Delhi | DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai says, "In the last few years, the character of terrorist activities have changed. Innocent civilians were being attacked.. 'Pahalgam tak paap ka ye ghada bhar chuka tha'..." pic.twitter.com/Nr21vVKSTo
— ANI (@ANI) May 12, 2025
पहलगाम: लंबे समय से जारी तनाव का केंद्र
DGMO राजीव घई के इस बयान से साफ है कि पहलगाम क्षेत्र में बीते समय में लगातार घटनाएं होती रही थीं, जो अब एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी थीं. उनका कहना था कि हालात को नियंत्रण में लाने और देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए यह जरूरी कदम था.
#WATCH | Delhi | DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai says, "Targetting our airfields and logistics is way too tough... I saw that Virat Kohli has just retired from test cricket; he is one of my favourites. In the 1970s, during the Ashes between Australia and England, two… pic.twitter.com/B3egs6IeOA
— ANI (@ANI) May 12, 2025
हमारे एयरफील्ड और लॉजिस्टिक्स को निशाना बनाना बहुत कठिन- DGMO
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने आगे कहा, "हमारे एयरफील्ड और लॉजिस्टिक्स को निशाना बनाना बहुत कठिन है... मैंने देखा कि विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं.
उन्होंने अपने बचपन की बात बताते हुए कहा,'' 1970 के दशक में, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज के दौरान, दो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को नष्ट कर दिया था, और तब ऑस्ट्रेलिया ने एक कहावत गढ़ी थी. "राख से राख, धूल से धूल, अगर थॉमो तुम्हें नहीं पकड़ता, तो लिली तुम्हें पकड़ लेगी". अगर आप परतें देखेंगे, तो आप समझ जाएंगे कि मैं क्या कहना चाह रहा हूं.भले ही आप सभी परतों को पार कर लें, इस ग्रिड सिस्टम की परतों में से एक आपको मार डालेगी."
जब हौसले बुलंद हों...'
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पाकिस्तान के ड्रोन और हथियारों की गई कोशिशें नाकाम हुईं और जो बचे ड्रोन थे, उन्हें मार गिराया गया. मैं BSF की भी सराहना करना चाहता हूं. पहरा देने वाले जवान हमारे इस अभियान में शामिल हुए और बहादुरी के साथ हमारा साथ दिया. इसके कारण पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश किया गया. जब हौसलों बुलंद हों, तो मंजिलें भी कदम चूमती हैं.