Jyoti Malhotra Case: जासूसी या सोशल मीडिया फ्रॉड? 4 दिन के पुलिस हिरासत में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा

Published on: 22 May 2025 | Author: Ritu Sharma
Jyoti Malhotra Case: हरियाणा की सोशल मीडिया पर एक्टिव यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा एक बड़े विवाद में फंस गई हैं. उन पर एक पाकिस्तानी नागरिक से संपर्क में रहकर संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है. गिरफ्तारी के बाद हिसार जिला अदालत ने उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
पुलिस को नहीं मिले ठोस सबूत, फिर भी जांच जारी
बता दें कि हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने बुधवार को बताया कि अब तक ऐसा कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है जिससे साबित हो कि ज्योति मल्होत्रा ने कोई रक्षा या रणनीतिक जानकारी हासिल की थी. हालांकि, पुलिस की जांच अभी जारी है और अधिकारी उनके बैंक खातों और डिजिटल कम्युनिकेशन की बारीकी से जांच कर रहे हैं.
डायरी में शांति की बातें, मामला हुआ और उलझा
वहीं ज्योति की एक डायरी की कुछ पन्ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच शांति की अपील की है और कटुता खत्म करने की वकालत की है. इससे यह मामला और भी संवेदनशील बन गया है. इन प्रविष्टियों से शक गहराया है कि कहीं ये विचार पाकिस्तानी एजेंडे से प्रेरित तो नहीं?
धर्म परिवर्तन और शादी की अफवाहों का खंडन
सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा थी कि ज्योति ने इस्लाम धर्म अपना लिया है या किसी पाकिस्तानी खुफिया एजेंट से शादी की है. हालांकि, अधिकारियों ने इन सभी अटकलों को सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है कि ऐसी कोई पुष्टि जांच में नहीं हुई है.
केंद्रीय एजेंसियों की भी एंट्री
हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए अब इसमें केंद्रीय एजेंसियों की भी भागीदारी हो गई है. वे भी पूरे मामले की तह तक पहुंचने के लिए एक्टिव हो गई हैं. जासूसी से जुड़ी हर गतिविधि और लिंक को खंगाला जा रहा है.