अमृतसर में इंडियन आर्मी ने दिखाया डेमो, कैसे की गोल्डन टेंपल की रक्षा-Video

Published on: 19 May 2025 | Author: Princy Sharma
How Indian Army Saved Golden Temple Video: पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में भारत पर सैकड़ों ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों से हमला किया था. लेकिन उनका हर एक वार भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था. भारत का मजबूत और अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम पाकिस्तानी साजिशों के सामने दीवार बन गया.
भारतीय सेना ने सोमवार को एकडेमोंस्ट्रेशन के जरिए यह दिखाया कि कैसे हमारी एयर डिफेंस सिस्टम ने पंजाब के गोल्डन टेंपल और अन्य नागरिक ठिकानों को पाक के हमलों से पूरी तरह सुरक्षित रखा. इस समय AKASH मिसाइल सिस्टम और L-70 एयर डिफेंस गन को एक्शन मोड में दिखाया. इससे जुड़ा उन्होंने वीडियो भी शेयर किया है.
मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्रि ने क्या कहा?
वीडियो में देखा कि पाकिस्तान की मिसाइलें और ड्रोन अमृतसर जैसे प्रमुख शहरों तक पहुंच ही नहीं सके. 15 इन्फैंट्री डिविजन के मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्रि ने बताया कि पाकिस्तान के पास वैध सैन्य लक्ष्य नहीं थे, इसलिए उसने धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की साजिश रची थी. सबसे बड़ा खतरा गोल्डन टेंपल को था, लेकिन हमारी सेना ने वहां अतिरिक्त एयर डिफेंस संसाधन तैनात कर एक मजबूत सुरक्षा घेरा बना लिया.
#WATCH | Amritsar, Punjab: Indian Army shows a demo of how Indian Air Defence systems, including AKASH missile system, saved the Golden Temple in Amritsar and cities of Punjab from Pakistani missile and drone attacks. pic.twitter.com/3HchX0yHJI
— ANI (@ANI) May 19, 2025
उन्होंने बताया कि 8 मई की तड़के पाकिस्तानी सेना ने हमला किया, लेकिन हमारी तैयारियों के चलते एक भी मिसाइल या ड्रोन लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया. हर हमले को हवा में ही नष्ट कर दिया गया.
#WATCH | Amritsar, Punjab: Major General Kartik C Seshadri, GOC, 15 Infantry Division says "After repeated defeats, Pakistan military is unable to face Indian military in conventional operations. It has conveniently outsourced its military tasks to proxies and terrorists. Pak… pic.twitter.com/UxxiVAFZc5
— ANI (@ANI) May 19, 2025
ऑपरेशन सिंदूर
मेजर जनरल शेषाद्रि ने आगे बताया कि जब पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने निर्दोष घरेलू और विदेशी पर्यटकों की हत्या की, तो भारत ने जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की. इस अभियान में पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें से 7 को पूरी तरह तबाह कर दिया गया. खासकर लश्कर-ए-तैयबा के मुरीदके स्थित मुख्यालय और जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर ठिकाने को सटीक निशाने से खत्म किया गया. उन्होंने यह भी साफ किया कि भारतीय सेना ने जानबूझकर पाकिस्तानी सैन्य या नागरिक इमारतों को निशाना नहीं बनाया.
#WATCH | Amritsar, Punjab: "...Yaad rahe Operation Sindoor keval sthagit kiya gaya hai, khatam nahi hua. Uska vikraal roop abhi baaki hai..." says Major General Kartik C Seshadri, GOC, 15 Infantry Division pic.twitter.com/Wep0LxAtO5
— ANI (@ANI) May 19, 2025
'हम हर कदम पर...'
सेना अधिकारी ने दो टूक कहा कि भारत की सैन्य ताकत, कूटनीति और आर्थिक शक्ति का सामना पाकिस्तान कभी नहीं कर पाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सेना पाकिस्तान की कमजोरियों और मंशा दोनों से वाकिफ है. हम हर कदम पर सतर्क हैं और भविष्य में किसी भी दुष्ट इरादे का करारा जवाब देने को तैयार हैं.
#WATCH | Amritsar, Punjab: "... Our army is the pride of our nation... We are able to live in our cities because our army secures our borders... It is because of them that we are living here peacefully. In the tensions that arose in recent days, the army came here near our… https://t.co/y9gECbSao1 pic.twitter.com/FhSkgH1zGD
— ANI (@ANI) May 19, 2025
पंजाब के लोगों ने सेना को कहा धन्यवाद
पंजाब के बॉर्डर गांव के निवासी जसबीर सिंह ने बताया, 'हम अपनी सेना के कारण ही आज शांति से जी रहे हैं. जब तनाव बढ़ा, सेना हमारे खेतों तक आई और हमारी रक्षा की जिम्मेदारी निभाई. हम उनके साथ पूरी तरह खड़े हैं.'