'रेलवे टिकट पर ऑपरेशन-सिंदूर का प्रचार', कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया राजनीतिकरण का आरोप

Published on: 19 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
भारतीय रेलवे के टिकटों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है. कांग्रेस ने भाजपा नीत सरकार पर बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक लाभ के लिए सैन्य अभियान का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आईआरसीटीसी ई-टिकट की एक तस्वीर साझा की.
पीयूष बबेले ने सोशल मीडिया पर लिखा, यह इस बात का उदाहरण है कि मोदी सरकार किस तरह से विज्ञापन के प्रति जुनूनी है. वे रेलवे टिकट पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का विज्ञापन कर रहे हैं. वे सेना की वीरता को भी एक उत्पाद की तरह बेच रहे हैं. यह देशभक्ति नहीं है यह सौदेबाजी है.
मोदी सरकार किस क़दर विज्ञापनजीवी है इसका उदाहरण देखिए कि रेलवे टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर को मोदी के विज्ञापन के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) May 18, 2025
ये सेना के पराक्रम को भी प्रोडक्ट की तरह बेच रहे हैं। इनसे देशभक्ति नहीं सौदेबाज़ी ही हो सकती है। @INCIndia pic.twitter.com/XPcf9O7REB
17 मई को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में भोपाल-झांसी रूट के लिए बुक की गई इस टिकट पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ 'ऑपरेशन सिंदूर' लिखा हुआ है. बबेले ने आगे आरोप लगाया कि जब से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है भाजपा चुनावी लाभ के लिए सेना की उपलब्धियों का इस्तेमाल करने का प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा कि जबकि भारत ने पारंपरिक रूप से सशस्त्र बलों का राजनीतिकरण करने से परहेज किया है, भाजपा नेताओं ने पहले गैर-जिम्मेदाराना बयान दिए और अब रेलवे टिकटों पर मोदी की तस्वीर और बयान वाली प्रचार सामग्री लगा दी गई है. यह आगामी बिहार चुनावों में राजनीतिक लाभ के लिए सेना का खुला इस्तेमाल है. इस तरह की प्रथाओं पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद कुंवर दानिश अली ने भी सोशल मीडिया पर विज्ञापन की आलोचना की. उन्होंने एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युद्ध और शहादत को अवसर के रूप में देखते हैं. जबकि निर्दोष नागरिकों का खून बह रहा था और बहादुर सैनिक पाकिस्तान का मुकाबला करने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा रहे थे, एक नया पोस्टर लॉन्च किया गया. शहीदों के नाम या चेहरे नहीं - केवल मोदी की छवि और प्रचार. क्या यह आत्म-मुग्धता की पराकाष्ठा नहीं है?
भारतीय रेलवे ने विवाद पर प्रतिक्रिया दी
रेलवे बोर्ड के अधिकारी दिलीप कुमार ने विवाद के बाद एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. पूरा देश उनकी बहादुरी का जश्न मना रहा है. श्रद्धांजलि के तौर पर भारतीय रेलवे ने टिकटों पर इस संदेश को उजागर करने और ऑपरेशन सिंदूर को दर्शाते हुए तिरंगे से स्टेशनों को रोशन करने का फैसला किया है. यह ऑपरेशन की सफलता का संदेश फैलाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान है.